Advertisement
पांच दिनों से बिजली आपूर्ति चरमरायी
जीना मुहाल : मोबाइल चार्ज करने के लिए जेनेरेटर का लोग ले रहे सहारा मोतिहारी/अरेराज : ब्रेक डाउन व शट डाउन के खेल में उमस भरी गर्मी में लोगों का सहारा बना है हाथ पंखा़ विभागीय स्तर पर सार्थक पहल नहीं होने से समस्या का समाधान होते नहीं दिख रहा है़ विगत नौ जुलाई से […]
जीना मुहाल : मोबाइल चार्ज करने के लिए जेनेरेटर का लोग ले रहे सहारा
मोतिहारी/अरेराज : ब्रेक डाउन व शट डाउन के खेल में उमस भरी गर्मी में लोगों का सहारा बना है हाथ पंखा़ विभागीय स्तर पर सार्थक पहल नहीं होने से समस्या का समाधान होते नहीं दिख रहा है़
विगत नौ जुलाई से 13 जुलाई तक पांच दिन में मात्र 27 घंटा 30 मिनट बिजली की आपूर्ति अरेराज उपकेंद्र में की गयी़ बाकी समय 65 घंटा ब्रेक डाउन तो दस घंटा शट डाउन में ही रह गया़ मोतिहारी ग्रिड से रढिया अरेराज ग्रिड को पांच दिनों में 39 घंटा 48 मिनट आपूर्ति दिया गया़
उपभोक्ताओं की माने तो जहां विभाग व सरकार 20 घंटा बिजली आपूर्ति देने की बात कर रही है़ प्रसिद्ध सोमेश्वर नाथ नगरी होने के बावजूद लोग अंधेरा में रहने को विवश है, लेकिन उपभोक्ताओं की समस्या सुननेवाला कोई नहीं है़
उपभोक्ता डॉ अजय मिश्र ने बताया कि बिजली आपूर्ति नहीं होने से रात भर हाथ पंखा के सहारे रात गुजारनी पड़ रही है़ उपभोक्ता पप्पू ठाकुर ने बताया कि पंखा कौन कहे पानी के लिए तरसना पड़ रहा है, लेकिन समस्या को लेकर जाने पर पदाधिकारी से कार्यालय में मुलाकात करना असंभव है़
भाजपा प्रवक्ता संजीव दूबे ने बताया कि बिजली विभाग व बिहार सरकार 20 घंटे बिजली आपूर्ति का सपना दिखाती है, लेकिन अरेराज फीडर की जनता से लेकर श्रद्धालु पानी के लिए तरस रही है़ वहीं एसडीओ साहब कार्यालय में नहीं रहते है़ साथ ही फ ोन भी नहीं उठाते है़ अगर आपूर्ति की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जनता आंदोलन करेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement