21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

52 में 23 सरकारी एंबुलेंस हैं खराब

निजी एंबुलेंस संचालकों के शोषण के शिकार हो रहे मरीज मोतिहारी : मामूली खराबी के कारण पूर्वी चंपारण जिले में बंद 23 एंबुलेंस विभिन्न अस्पताल परिसरों की शोभा बढ़ा रही है़ नतीजन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आनेवाले मरीजों का शोषण निजी एंबुलेंस संचालकों द्वारा किया जा रहा है़ हाल ही में एंबुलेंस के अभाव […]

निजी एंबुलेंस संचालकों के शोषण के शिकार हो रहे मरीज
मोतिहारी : मामूली खराबी के कारण पूर्वी चंपारण जिले में बंद 23 एंबुलेंस विभिन्न अस्पताल परिसरों की शोभा बढ़ा रही है़ नतीजन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आनेवाले मरीजों का शोषण निजी एंबुलेंस संचालकों द्वारा किया जा रहा है़ हाल ही में एंबुलेंस के अभाव में घोड़ासहन से सर्पदंश के शिकार एक युवक की मौत मोतिहारी पहुंचने से पूर्व हो गयी़ इसको लेकर अस्पताल में हंगामा भी हुआ़ सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में 52 एंबुलेंस है, जिसमें 29 चालू स्थिति में है़ शेष खराब पड़े है़
बंद पड़े एंबुलेंस में किसी में बैट्री नहीं है तो किसी में टायर नहीं है़ किसी का सेल्फ खराब है तो किसी में लाइट नहीं है़ यानि महज दस-बीस हजार में इन एंबुलेंस की स्थिति सुधर जायेगी और ये सड़कों पर सरपट दौड़ने लगेगी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग उदासीन है़ इन एंबुलेंस को दुरुस्त करा दिया जाये तो जिला के विभीन्न ग्रामीणक्षेत्रों से आनेवाले मरीजों को शोषण से बचाया जा सकता है़ निजी एंबुलेंस संचालक दोगुणी राशि की करते है उगाही.
यहां खराब है एंबुलेंस
ढाका, पताही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक-एक, घोड़ासहन, आदापुर तथा छौड़ादानों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक-एक खराब है़ जों एंबुलेंस चलायमान है, उसमें दस एंबुलेंस मोतिहारी में है़
लाल कार्डधारी को मुफ्त सेवा
सरकार लाल कार्डधारियों एवं गंभीर मरीजों के लिए मुफ्त एंबुलेंस सेवा देती है, लेकिन जानकारी के अभाव में मरीज शोषण के शिकार होते है़ सहायक एंबुलेंस संचालक आशुतोष मिश्र के अनुसार 52 एंबुलेंस में 23 बंद है़
29 गतिशील है, जो गतिशील है, उनमें 12 सांसद निधि से प्राप्त है़ 12 स्टेट हेल्थ सोसाइटी से प्रदान है तथा तीन एचपीसीएल से एवं दो एक अन्य एजेंसी से प्राप्त है़ वहीं 23 बंद गाड़ियों में ड़ा जैन बीड़ीओ के द्वारा 20 गाड़ियां स्वास्थ्य विभाग को हस्तगत कराया, जिसमें 18 एंबुलेंस एजेंसी की शोभा बढ़ा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें