Advertisement
किसान सलाहकार को उठा थाना पहुंचे परिजन
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के मधुबनी घाट निवासी किसान सलाहकार अमित कुमार को मोतिहारी रेलवे स्टेशन से जबरन उठाने की घटना मंगलवार को चर्चाओं में रहा. घटना को लेकर पकड़ीदयाल ईटवा निवासी रिंकी देवी ने रेल थाना में आवेदन दिया. जिसमें रिंकी ने अपने को अमित की पत्नी बताते हुए बोलेरो में सवार पांच लोगों […]
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के मधुबनी घाट निवासी किसान सलाहकार अमित कुमार को मोतिहारी रेलवे स्टेशन से जबरन उठाने की घटना मंगलवार को चर्चाओं में रहा. घटना को लेकर पकड़ीदयाल ईटवा निवासी रिंकी देवी ने रेल थाना में आवेदन दिया. जिसमें रिंकी ने अपने को अमित की पत्नी बताते हुए बोलेरो में सवार पांच लोगों द्वारा स्टेशन से जबरन उठा ले जाने की शिकायतकी है.
उसने पुलिस को बताया कि दोनों इलाज करा गोरखपुर से लौट ही रहे थे की स्टेशन पर घात लगाये लोगों ने उसके पति का अपहरण कर लिया. जबकि रेल पुलिस ने जब मामले का तहकीकात किया तो मामला कुछ और ही निकाला.
इधर, अमित को जबरन अगवा करने वाले कोई और नही बल्कि उसके परिजन निकले. परिजनों ने अमित को जबरन स्टेशन से बोलेरो में उठा कर मुफस्सिल थाना पहुंचा दिया. जहां अमित की पत्नी, बहन सहित अन्य परिजन मौजूद थे. इधर, रेल पुलिस भी रिंकी को मुफस्सिल थाना लेकर पहुंची तो मामले से जुड़ी हकीकत सामने आया. परिजनों के मुताबिक अमित रिंकी दोनों बाहर जाने के फिराक में स्टेशन पहुंचे थे.
सूचना पर अमित के ससुराल व घर वालों ने स्टेशन पहुंच जबरन उसे बोलेरो में उठा मुफस्सिल थाना लाया. देर शाम तक मामले को लेकर थाना में जमघट लगी रही. मुफस्सिल थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि मामला अवैध संबंध का बताया जा रहा है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement