21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली आपूर्ति : 28 गांवों का सव्रे, कैंप लगा कनेक्शन

मोतिहारी : विद्युत विभाग की ओर से गांवों का सर्वे किया जा चुका है. वैसे गांवों में शीघ्र ही बिजली पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. अभियंता जीतेंद्र कुमार भानू ने बताया कि विद्युत पोल से जिन गांवों की दूरी 400 मीटर है, उन्हें चिह्न्ति गांव सेमरा बेलवतियां तुरहा टोली, पंडितपुर पटेल टोला, पंडितपुर, […]

मोतिहारी : विद्युत विभाग की ओर से गांवों का सर्वे किया जा चुका है. वैसे गांवों में शीघ्र ही बिजली पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. अभियंता जीतेंद्र कुमार भानू ने बताया कि विद्युत पोल से जिन गांवों की दूरी 400 मीटर है,
उन्हें चिह्न्ति गांव सेमरा बेलवतियां तुरहा टोली, पंडितपुर पटेल टोला, पंडितपुर, हनुमानगढ़, कॉलोनी मधुबनी घाट, बहुअरी, झीटकहीया, मठीया, झखरा, रमना, रूलही, बसविटा लखौरा, यादव टोला, बीन टोली, बसतपुर सहित 28 गांव हैं. जिन गांवों के लिए ट्रांसफॉर्मर व तार पोल का पैसा विधायक फंड से विभाग को दिया जा चुका है. उन गांवों में विद्युत पहुंचाने का कार्य 15 दिनों के अंदर कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
13 जुलाई तक निष्पादन
विद्युत विभाग द्वारा कैंप लगा कर नये कनेक्शन देने के लिए जो आवेदन लिया गया था या जो आवेदन पेंडिंग पड़े हुए हैं, उसका निबटारा 13 जुलाई तक पूरा कर देना है.
जारी किया गया निर्देश
अधीक्षक अभियंता ने शहर में कार्य कर रहे मीटर रीडिंग बिलिंग एजेंसी को आदेश देते हुए सभी उपभोक्ताओं का लिस्ट कैटोगरी वाइज विभाग को देने को कहा है.
साथ ही कितनों का मीटर रीडिंग हुआ, कितनों के पास बिल गया तथा विगत तीन माह से जिन उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किया है उनका लिस्ट भी विभाग देने को कहा है. ग्रामीण क्षेत्र में राजस्व वसूली फ्रेंचाइजी के पास एक हजार से अधिक उपभोक्ता नहीं होना चाहिए.
इसके लिए सेक्शन वाइज लिस्ट उपलब्ध कराने का निर्देश अधीक्षण अभियंता ने दिया है. 33 केवी के ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस के लाइन का सुदृढ़ी करण करने का कार्य फेज वाइज दिया जा रहा है. एलटी आइ एस वन एलटीआइएस व बीटीएस के 100 प्रतिशत रीडिंग का कार्य अभियंता को सर्च करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें