21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूध व दाल के नाम पर ‘पानी’

हाल सदर अस्पताल का : घटिया भोजन मिलने से मरीजों में रोष मोतिहारी : मोतिहारी सदर अस्पताल में घटिया भोजन मिलने से मरीज ठीक होने के बजाय कमजोर पड़ रहे हैं.दूध के बदले पाउडर का दूध मिलता है, जो सिर्फ पानी ही रहता है़ दाल के बदले पीला पानी रहता है़ हरी सब्जी के बदले […]

हाल सदर अस्पताल का : घटिया भोजन मिलने से मरीजों में रोष
मोतिहारी : मोतिहारी सदर अस्पताल में घटिया भोजन मिलने से मरीज ठीक होने के बजाय कमजोर पड़ रहे हैं.दूध के बदले पाउडर का दूध मिलता है, जो सिर्फ पानी ही रहता है़ दाल के बदले पीला पानी रहता है़
हरी सब्जी के बदले सिर्फ आलू की सब्जी मिलती है़ अस्पताल के सजिर्कल वार्ड के ऐसे कई मरीजों का कहना है कि इस वार्ड में टूटे-फूटे या फि र मारपीट के ही ऐसे मामले आते हैं, जहां उनका इलाज होता है़ इनमें से कई मरीज ऐसे हैं, जो चीनी के मरीज हैं.
आलू की सब्जी खाने से उनके घाव जल्दी नहीं भरत़े यदि कोई मरीज इसका विरोध कर दिया तो खाना बनाने वाली संस्था यह कहती है कि बाहर से खाना मांगा लो़ और मजबूरन मरीज घर या बाहर से खाना मांगा कर खाते है़ इससे खाना बनाने वाले एजेंसी को भी काफी बचत हो जाती है़ कई ऐसे मरीज हैं, जिन्हें वार्ड में घुसते ही उन्हें उल्टी होने जैसा एहसास होने लगता है़ उनका कहना है कि वार्ड से इतनी बदबू आती है कि खाना खाने का मन नहीं करता है़ खाना भी रुचिपूर्ण नहीं होता है. घर से या बाहर से खाना मंगाना पड़ता है़
100 बेड का हॉस्पिटल
सजिर्कल वार्ड में 26, पुरुषवार्ड में 24, महिला वार्ड में 18, बच्चा वार्ड में 10, टीबी वार्ड में 10, संक्रमित रोग वार्ड में छह, पेइंग वार्ड में दो व पेइंग बेड चार है़, लेकिन मरीजों के भीड़ को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने 30 और बेड बढ़ाया है़ इस तरह कुल 130 बेड लगाये गये हैं.
खाना वितरण करनेवाले पुष्पा भारती संस्था के संचालक गुड्ड सिंह का कहना है कि ऐसी बात नहीं है़ मरीजों को बढ़िया व उत्तम क्वालिटी का भोजन दिया जाता है़ वहीं स्वास्थ्य प्रबंधन विजय कुमार झा का कहना है कि खाना बनाने वाले संस्था पर अनियमितता बरतने पर कार्रवाई की जायेगी़
व्यवस्था देख बीमार पड़ सकता है स्वस्थ इनसान
पटपरिया निवासी पूजा देवी का कहना है कि सदर अस्पताल का खाना बिल्कुल ठीक नहीं है़ पानीवाला दाल दिया जाता है़ पाउडर वाला दूध दिया जाता है़ शाम की रोटी और भी बेकार होती है. बसंतपुर मुफ स्सिल निवासी शंकर राय का कहना है कि अस्पताल की व्यवस्था देख आदमी खुद बीमार पड़ जायेगा़ इसलिए घर से खाना बनवाकर मांगाते है़ं वाजिदपुर मधुबन निवासी चंपा देवी का कहना है कि सदर अस्पताल का खाना बिल्कुल बेकार है़ इस खाना से मरीज और बीमार पड़ जायेगा़ कुबरा हरसिद्धि निवासी विनोद सहनी का कहना है कि सदर अस्पताल के खाना की क्वालिटी एकदम घटिया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें