Advertisement
मोतिहारी में पुलिस की आंख में मिर्च पाउडर झोंक हत्या का आरोपी फरार
मोतिहारी : कोर्ट परिसर से हत्या मामले का आरोपी नेयाज खां सोमवार को सिपाही की आंख में मिर्च का पाउडर फेंक हथकड़ी सरका कर फरार हो गया़ घटना के बाद न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी मच गयी़ कुछ देर के लिए न्यायिक कार्य भी बाधित रहा. पुलिस अभिरक्षा से फरार नेयाज ढाका के मदनी टोला का […]
मोतिहारी : कोर्ट परिसर से हत्या मामले का आरोपी नेयाज खां सोमवार को सिपाही की आंख में मिर्च का पाउडर फेंक हथकड़ी सरका कर फरार हो गया़ घटना के बाद न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी मच गयी़ कुछ देर के लिए न्यायिक कार्य भी बाधित रहा. पुलिस अभिरक्षा से फरार नेयाज ढाका के मदनी टोला का रहने वाला है़
बताया जाता है कि नेयाज खां को सुबह करीब आठ बजे सेशन कोर्ट हाजत से सिपाही चंदेश्वर पासवान एडीजे-नौ के न्यायालय में पेशी के लिए ले गया. रास्ते में स्टेट बैंक के पास पिंटू की पान दुकान पर रुक कर उसने काले रंग का एक पॉलीथिन लेकर पॉकेट में रख लिया़
पॉलीथिन में मिर्च का पाउडर था. न्यायालय में पेशी के बाद वापस लौटते समय नेयाज पॉकेट से मिर्च का पाउडर निकाल सिपाही की आंख में फेंक दिया. इसके बाद हथकड़ी सरका कर फरार हो गया़
नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि नेयाज को भगाने में पान दुकानदार पिंटू की भूमिका संदिग्ध है़
उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में सेशन कोर्ट के हाजत प्रभारी अंतेश कुमार की लिखित शिकायत पर फरार बंदी नेयाज व पान दुकानदार पिंटू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही शहर की नाकेबंदी कर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली. ढाका पुलिस को भी घटना से अवगत कराकर मदनी गांव में छापेमारी की गयी. उन्होंने बताया कि नेयाज की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहा है.
दो साल से पिता के साथ था बंद
नेयाज अपने पिता नेसार खां के साथ ढाका थाना कांड संख्या 135/12 में जेल में बंद था़ पुलिस ने दोनों को तीन जुलाई 2012 को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. तब से पिता व पुत्र जेल में बंद हैं. उनपर जानबूझकर गाड़ी से दो लोगों को रौंदने का आरोप है. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. बताया जाता है कि हत्याकांड में 10 से 15 दिनों में कोर्ट का फैसला आने वाला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement