Advertisement
पुलिस ने बस चालक और खलासी को पीटा, हंगामा
ढाका (पूचं) : गांधी चौक पर शुक्रवार की रात पुलिस के भवानी बस के चालक व खलासी के साथ मारपीट की घटना ने आक्रामक रूप ले लिया़ पुलिस पर दादागीरी का आरोप लगाते हुए एकजुट हुए चालक व कर्मचारी रात में ही सड़क पर उतर आये. सुबह होते ही दर्जनों बसों के साथ सैकड़ों की […]
ढाका (पूचं) : गांधी चौक पर शुक्रवार की रात पुलिस के भवानी बस के चालक व खलासी के साथ मारपीट की घटना ने आक्रामक रूप ले लिया़ पुलिस पर दादागीरी का आरोप लगाते हुए एकजुट हुए चालक व कर्मचारी रात में ही सड़क पर उतर आये.
सुबह होते ही दर्जनों बसों के साथ सैकड़ों की संख्या में चालक व खलासी ढाका पहुंच गये. इसके बाद स्थिति विस्फोटक बन गयी़ शनिवार की सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ढाका के सभी मार्गो पर बस कर्मचारियों का कब्जा रहा़ इससे पूर्व शुक्रवार की रात आधे घंटे सड़क जाम भी रखा.
पुलिस कार्रवाई से नाराज चालक व खलासियों ने सड़क पर बस लगा आगजनी की. सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी़ डीएसपी उमेश्वर चौधरी का पुतला फूंका. आक्रोशित बस कर्मचारियों को समझाने गये थानाध्यक्ष राजकुमार को खदेड़ दिया़
बस कर्मियों का कहना था कि ढाका में बस पड़ाव की सुविधा नहीं है़ शुक्रवार की रात सड़क किनारे बस खड़ी कर यात्रियों को उतार रहे थे. इसी बीच वहां पुलिस पहुंची और चालक व खलासी के साथ मारपीट शुरू कर दी. उसके बाद बस खींच कर थाना ले गये. उनका कहना था कि बस पड़ाव नहीं है तो आखिर बस कहां लगायी जाय़े ऊ पर से बस पड़ाव की सुविधा दिये बिना नगर पंचायत टैक्स वसूल करती है़ इसको लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक में कई बार चर्चा हुई, लेकिन बस पड़ाव की सुविधा बहाल नहीं की गयी़
इधर, विधि व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बस मालिक के साथ एलआरडीसी व डीएसपी ने बाचचीत की. इसमें बस पड़ाव के लिए नगर पंचायत की ओर से स्थल चयन कर सुविधा बहाल कराने की सहमति बनी. इसके बाद स्थिति सामान्य हुई़
बस चालक के साथ मारपीट व गाली-गलौज की घटना नहीं हुई है. शुक्रवार की रात भवानी बस का चालक पप्पू कुमार गांधी चौक पर प्रशासन को गाली दे रहा था. इसके कारण बस को जब्त कर थाना लाया गया़
उमेश्वर चौधरी, डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement