19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार समेत स्टेशन पर लेनी पड़ती है शरण

आरपीएफ के क्वार्टर में जलजमाव की समस्या, डीआरएम से शिकायत रक्सौल : पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश तिवारी ने शनिवार को रक्सौल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. अपने विशेष सैलून से बीती रात रक्सौल पहुंचे डीआरएम श्री तिवारी ने निरीक्षण की शुरुआत मालयार्ड से की. इस दौरान उन्होंने माल अधीक्षक […]

आरपीएफ के क्वार्टर में जलजमाव की समस्या, डीआरएम से शिकायत
रक्सौल : पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश तिवारी ने शनिवार को रक्सौल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. अपने विशेष सैलून से बीती रात रक्सौल पहुंचे डीआरएम श्री तिवारी ने निरीक्षण की शुरुआत मालयार्ड से की. इस दौरान उन्होंने माल अधीक्षक मुंद्रिका सिंह ने मालगोदाम के संबंध में जानकारी हासिल की.
ऐसा माना जा रहा है कि मालगोदाम के स्थानंतरण को लेकर जीएम पूमरे को भेजे गये प्रपोजल के बाद डीआरएम सोनपुर के माध्यम से मालगोदाम की जांच करायी गयी है. मालगोदाम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मालगोदाम में आने वाले सामानों के विशेष रखरखाव के लिए पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये. इसके बाद डीआरएम श्री तिवारी ने प्लेटफॉर्म एक का जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने स्टेशन अधीक्षक सहित अन्य रेल अधिकारियों को स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बहाल करने व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी ताकि रेल यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि रेल का पहला उद्देश्य रेलयात्रियों को जो भी उपलब्ध हो सुविधा मुहैया कराना है, इस पर पूरा ध्यान देना है. इसके बाद वे स्टेशन लाउंज के बाहर आये और रेलवे पार्क का जायजा लिया.
इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में आरपीएफ द्वारा क्वार्टर में होने वाले जलजमाव का मसला उठाया गया. आरपीएफ के पदाधिकारियों ने डीआरएम श्री तिवारी को बताया कि बारिश के मौसम में पोखरा का पानी घर में घुस जाता है. इस कारण परिवार को लेकर स्टेशन पर रहना पड़ता है.
अगर पानी निकासी की समुचित व्यवस्था बरसात से पहले नहीं होती है तो इस बार भी हम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. डीआरएम ने इस समस्या को नोट किया और इस पर जल्द अमल होने की बात कहीं.
इसके बाद उन्होंने खानपान के स्टॉल आदि की जांच की. मौके पर स्टेशन अधीक्षक राजकुमार सिन्हा, माल अधीक्षक मुंद्रिका सिंह, डीसीआइ पीसी दास, आरपीएफ निरीक्षक अशोक कुमार, मुख्य टिकट निरीक्षक जीवन कुमार सिन्हा सहित आरपीएफ के पुअनि एल पी साहु, टीसी लालू प्रसाद यादव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें