25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठोकर से दो बच्चियों की मौत

ग्रामीणों ने जाम की सड़क, हंगामा मोतिहारी : तुरकौलिया थाना अंतर्गत सपही गांव में मंगलवार की शाम टैंकर से कुचल शंभु मांझी की सात वर्षीय पुत्री गीता कुमारी की मौत हो गयी़ घटना के बाद चालक टैंकर छोड़ फरार हो गया़ आक्रोशित ग्रामीणों ने टैंकर चालक की गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने […]

ग्रामीणों ने जाम की सड़क, हंगामा
मोतिहारी : तुरकौलिया थाना अंतर्गत सपही गांव में मंगलवार की शाम टैंकर से कुचल शंभु मांझी की सात वर्षीय पुत्री गीता कुमारी की मौत हो गयी़ घटना के बाद चालक टैंकर छोड़ फरार हो गया़ आक्रोशित ग्रामीणों ने टैंकर चालक की गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया़
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष रणधीर कुमार व जमादार सुरेंद्र कुमार सिंह ने नाराज ग्रामीणों को समझा कर जाम समाप्त कराया़ घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सपही गांव में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से पीसीसी सड़क का निर्माण हो रहा है़ निर्माण कंपनी का टैंकर सड़क पर पानी छिड़क रहा था़
इस दौरान एक गीता टैंकर की चपेट में आ गयी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी़ थानाध्यक्ष ने बताया कि टैंकर को जब्त कर लिया गया है़ मृतका के परिजनों ने थाना में फिलहाल कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है़ शिकायत दर्ज कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी़
पहाड़पुर. थाना क्षेत्र के अरेराज-हरसिद्धि मुख्य पथ में सिसवा मलदहीयां के पास मंगलवार को 11 बजे दिन में सड़क दुर्घटना में एक स्कूली छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र 14 वर्षीय पूनम कुमारी पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सिसवा कोडर निवासी रहेंद्र पासवान की पुत्री बतायी जाती है. जो कन्छेदवा उच्च विद्यालय से छुट्टी होने के बाद अपने घर साइकिल से जा रही थी. उसी दौरान विपरित दिशा से हरसिद्धि की ओर जा रही ट्रक जिसका नं यूपी 78 बीटी 1670 की चालक अपनी संतुलन खोते हुए कक्षा 9 की छात्र पूनम कुमारी को रौंद डाला. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना को सुनते ही आस पास के ग्रामीणों ने घटना स्थल पर शव को रख कर आवागमन ठप कर दिया. सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. घटना की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रइसुद्दीन खान, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, अरेराज थानाध्यक्ष विकास तिवारी, हरसिद्धि थानाध्यक्ष मनोज प्रभाकर, एएसआइ अनंत कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि सड़क जाम को हटाने में लगे रहे.
लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने उच्च पदाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. बताते चले कि सड़क जाम दो पहर 12 बजे से लेकर समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा जारी है. वहीं पुलिस ने ट्रक चालक को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें