Advertisement
आश्वासन के 48 घंटे बाद दो की गिरफ्तारी
रक्सौल : थाना क्षेत्र के गम्हरीया में बीते शनिवार को हुई मारपीट की घटना के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों पर गांव के ही कमरूदी अंसारी के परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप है. इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के […]
रक्सौल : थाना क्षेत्र के गम्हरीया में बीते शनिवार को हुई मारपीट की घटना के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों पर गांव के ही कमरूदी अंसारी के परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप है.
इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के कौड़िहार चौक से मारपीट के आरोपित जाले आलम व मुर्तजा अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों के विरुद्ध रक्सौल थाना में कांड संख्या 146/15 दर्ज है.
यहां बता दे कि शनिवार को गम्हरीया में जमीन विवाद को लेकर कमरुद्दीन अंसारी व नेक मोहम्मद के बीच जमीन विवाद में हुई मारपीट में कमरुद्दीन अंसारी के परिवार के छह सदस्यों को गंभीर चोट आयी थी. इसमें अरसे आजम की हालत गंभीर है और उसका इलाज नेपाल के भरतपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
कमरुद्दीन अंसारी के परिवार के लोगों ने बीते सोमवार को पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए करीब 5 घंटे तक एनएच को जाम कर गिरफ्तारी के लिए विरोध-प्रदर्शन किया था. कमरुद्दीन अंसारी के परिवार के लोगों का आरोप था कि पुलिस पक्षपात करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी में कोताही बरत रही है.
इसके बाद पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था. हालांकि आश्वासन के 48 घंटे से अधिक समय के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले मे कुल 10 लोग नामजद हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement