Advertisement
श्रीबाबू के फॉर्महाउस में डकैती का आरोपित शिवपूजन धराया
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के पांच थानों का आतंक हार्डकोर नक्सली शिवपूजन राय पकड़ा गया है. वो दरपा के पीपरा गांव का रहनेवाला है़ शिवपूजन को घोड़ासहन के महादेवा गांव से पकड़ा गया है. बताया जाता है, शिवपूजन आधा दर्जन साथियों के साथ महादेवा गांव के ग्राम सेवक चतुरी साह को अगवा करने पहुंचा था़. […]
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के पांच थानों का आतंक हार्डकोर नक्सली शिवपूजन राय पकड़ा गया है. वो दरपा के पीपरा गांव का रहनेवाला है़ शिवपूजन को घोड़ासहन के महादेवा गांव से पकड़ा गया है. बताया जाता है, शिवपूजन आधा दर्जन साथियों के साथ महादेवा गांव के ग्राम सेवक चतुरी साह को अगवा करने पहुंचा था़.
इसकी भनक ग्रामीणों को लगी़ गांववालों ने घेराबंदी कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शिवपूजन को धर दबोचा, जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गये.
गिरफ्तारी के बाद से पुलिस शिवपूजन से पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सेवक चतुरी साह
से शिवपूजन ने लेवी मांगी थी़ उसने लेवी नहीं मिलने पर जान से मारने व अगवा करने की धमकी दी थी़. चतुरी साह ने ग्रामीणों को घटना से अवगत कराते हुए लेवी देने के बहाने शिवपूजन को बुलाया, जहां ग्रामीणों के बिछाये जाल में फंस गया़ ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई भी की है़ शिवपूजन के खिलाफ हत्या, लूट, लेवी मांगने सहित करीब एक दर्जन से अधिक संगीन मामले थानों में दर्ज हैं.
छौड़ादानो डकैतीकांड में शामिल
बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह के छौडादनों स्थित फार्म हाउस डकैती कांड में शिवपूजन शामिल था़ घटना की साजिश रचने के साथ अंजाम देने तक शिवपूजन अपने गिरोह को लीड किया था़ इस बात का खुलासा होने के बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों को खंगाल रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिली़
पांच थानों में था आतंक
शिवपूजन गिरोह का आतंक दरपा, छौड़ादानो, घोड़ासहन, झरोखर व जीतना थाना क्षेत्रक इलाके में था़ पुलिस उसको पकड़ने के लिए सालों से प्रयासरत थी़ पुलिस के अनुसान, आठ मई की रात लखौरा के मजीरवा गांव में शिवपूजन नक्सली सदस्यों के साथ बैठक कर रहा था़ इस दौरान छापेमारी हुई, जहां शिवपूजन अपने साथियों के साथ फरार हो गया, जबकि उसके साथी मटर सहनी व चंदेश्वर सहनी पकड़ा गया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement