Advertisement
इमरजेंसी छोड़ सभी सेवाएं ठप
जिले में चरमरायी चिकित्सा व्यवस्था, परेशानी मोतिहारी : अनुबंध पर बहाल स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर रहने के कारण जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है़ मंगलवार को दूसरे दिन हड़ताल के कारण आउटडोर सेवा, प्रसव कक्ष, दवा वितरण, मरीजों का रजिस्ट्रेशन सहित एंबुलेंस सेवा पूरी तरह से ठप रही़ सदर अस्पताल में […]
जिले में चरमरायी चिकित्सा व्यवस्था, परेशानी
मोतिहारी : अनुबंध पर बहाल स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर रहने के कारण जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है़ मंगलवार को दूसरे दिन हड़ताल के कारण आउटडोर सेवा, प्रसव कक्ष, दवा वितरण, मरीजों का रजिस्ट्रेशन सहित एंबुलेंस सेवा पूरी तरह से ठप रही़
सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी़ रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद रहने से आउटडोर में मरीजों का इलाज नहीं हो सका. इस कारण बिना इलाज कराये मरीज वापस लौट गय़े हड़ताल का सबसे ज्यादा असर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर देखने को मिल रहा है़
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव कक्ष में ताला लगा हुआ है़ दो दिनों में एक भी प्रसव नहीं हुआ़ वहीं चिकित्सीय कार्य भी ठप है़ यहीं स्थिति एक- दो सप्ताह तक रही तो दर्जनों गरीब व बेसहाय मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ देंगे, क्योंकि अनुबंध चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के भरोसे ही स्वास्थ्य विभाग की गाडी पटरी पर दौड़ रही है़ यहां बताते चले कि संविदा आधारित स्वास्थ्य महासंघ 10 सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं
इसमें एंबुलेंस चालक, आशा व ममता कार्यकर्ता, जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारी व कर्मी सहित मैनेजमेंट यूनिट हड़ताल पर चले गये हैं
सिकरहना. ढाका स्थित बाबा मस्त राम महाविद्यालय के प्रांगण में अनुमंडलस्तरीय आवास कर्मियों की बैठक हुई़ बैठक में इंदिरा आवास कर्मियों के नियमित करने व अन्य समस्याओं को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी़ साथ ही संगठन विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई़ बैठक में ढाका, चिरैया, घोड़ासहन, बनकटवा प्रखंड के इंदिरा आवास कर्मी व भविष्य में प्रोन्नति पर चर्चा की गयी़ बैठक में ढाका पर्यवेक्षक संतोष कुमार, चिरैया रविरंजन जायसवाल, बनकटवा संतोष कुमार, ध्रुव कुमार, सिकंदर आजम, भोलानाथ प्रसाद, सुरेश कुमार, आदर्श कुमार, कामेश्वर कुमार, वरुण कुमार, भरत कुमार आदि उपस्थित थ़े घोड़ासहन.
बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ ने महासंघ के आह्वान पर अपनी 10 सूत्री मांगों के समर्थन में घोड़ासहन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संविदा कर्मी हड़ताल के दूसरे दिन भी डटे रहे. मौके पर शिल्पी कुमारी, राज कुमार, शैलेंद्र कुमार, दिलीप कुमार सिंह, सुमित कुमार सिंह, केशव चंदन केसरी मौजूद थे. हड़ताल के कारण ओपीडी व टीकाकरण कार्य बाधित रहा.
चिरैया. सेवा स्थायी करने सहित अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही. वैसे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा गगनदेव प्रसाद ने बताया कि आउटडोर में 63 व इमरजेंसी में तीन मरीजों का इलाज किया गया.
सुगौली. संविदा आधारित स्वास्थ्य कर्मी महासंघ के बैनर तले संविदा कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है़ मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव भुषण मिश्र मौजूद थे. चकिया. राज्य संविदा कर्मचारी संघ के आह्वान पर अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को संविदा बहाली व स्वास्थ्य कर्मी अपनी छह सूत्री मांगों को समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये.
बीएचएम सह संविदा संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार व सचिव जफर आलम ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत सभी संविदा कर्मी को नियमित किया जाये. मौके पर प्रिंस कुमार, बबिता कुमार, सोनी कुमारी, अनीता कुमारी, विपुल कुमार, ओमप्रकाश मिश्र सहित अन्य मौजूद थे. केसरिया. संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मी नियमित करने की मांग को लेकर मंगलवार को काम बंद कर हड़ताल पर चले गये. जिससे केसरिया पीएचसी में आउटडोर का कार्य स्थगित रहा. स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मराज कुमार ने बताया की हड़ताल में संविदा पर बहाल चिकित्सक एएनएम डाटा ऑपरेटर सहित कई लोग
हड़ताल का समर्थन दिया. इस दौरान कर्मियों ने जुलूस निकाला. मौके पर राजकेशव यादव, रवि रंजन, अरशद कमाल, उमेश कुमार, नित्यानंद सुमन, विभा, आशा कुमारी, कुंती, मंतुरण, रेणु, धर्मराज कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement