Advertisement
ढाका में जिले का दूसरा ट्रेजरी आज से करेगा काम
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के सिकरहना अनुमंडल मुख्यालय ढाका में खुल रहे जिले के दूसरे कोषागार (ट्रेजरी) के अधिकारी बने ब्रजेश़ इनके पास जिला भविष्य निधि का भी कार्य होगा़ यह कोषागार एक जून सोमवार से ढाका में कार्य करने लगेगा़ सिकरहना एलआरडीसी विरेंद्र कुमार ने बताया कि कोषागार का संचालन अनुमंडल के लिए बने […]
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के सिकरहना अनुमंडल मुख्यालय ढाका में खुल रहे जिले के दूसरे कोषागार (ट्रेजरी) के अधिकारी बने ब्रजेश़ इनके पास जिला भविष्य निधि का भी कार्य होगा़ यह कोषागार एक जून सोमवार से ढाका में कार्य करने लगेगा़ सिकरहना एलआरडीसी विरेंद्र कुमार ने बताया कि कोषागार का संचालन अनुमंडल के लिए बने नये भवन के ग्राउंड फ्लोर पर होगा़ इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है़
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ढाका में कोषागार को स्थानीय स्टेट बैंक से जोड़ा गया है़ इसके चालू होने के साथ सिकरहना अनुमंडल अंतर्गत ढाका, चिरैया, घोड़ासहन और बनकटवा प्रखंड-अंचल और अनुमंडल से संबंधित कोषागार के कार्य ढाका से ही संपादित होंग़े कर्मी व अधिकारी को अब ट्रेजरी के कार्य से मोतिहारी आने-जाने से मुक्ति मिलेगी़ ट्रेजरी कार्यालय का उद्घाटन डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव करेंग़े
अधिकारी सूत्रों के अनुसार मोतिहारी से ढाका में सिविल कोर्ट स्थानांतरण की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है़ उपकारा (जेल) की भी स्वीकृति जिले के ढाका और रक्सौल के लिए हुई है़
अपर समाहर्ता भरत कुमार दूबे के अनुसार उपकारा निर्माण के लिए ढाका में भूमि का निरीक्षण किया गया है़ चयन कर भूमि संबंधित रिपोर्ट सीओ से मांगी गयी है़ रिपोर्ट मिलते ही जेल निर्माण की दिशा में विभागीय कार्रवाई आरंभ हो जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement