Advertisement
प्राचार्य की पहल पर कॉलेज में तालाबंदी खत्म
मोतिहारी : डा एस के सिन्हा महिला कॉलेज में बुधवार से शुरू तालाबंदी दूसरे दिन गुरुवार को कॉलेज के प्राचार्य डा वी नारायण के आश्वासन पर टूट गया. तालाबंदी समाप्त होने के बाद बीसीए की कक्षाएं शुरू हो गयीं. एरियर व इनक्रिमेंट की मांग को लेकर दूसरे दिन भी कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मी तालाबंदी कार्यक्रम […]
मोतिहारी : डा एस के सिन्हा महिला कॉलेज में बुधवार से शुरू तालाबंदी दूसरे दिन गुरुवार को कॉलेज के प्राचार्य डा वी नारायण के आश्वासन पर टूट गया. तालाबंदी समाप्त होने के बाद बीसीए की कक्षाएं शुरू हो गयीं.
एरियर व इनक्रिमेंट की मांग को लेकर दूसरे दिन भी कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मी तालाबंदी कार्यक्रम को जारी रखते हुए प्राचार्य कार्यालय के सामने बैठ कर विरोध प्रदर्शन जारी रखे. इस बीच प्राचार्य श्री नारायण से इस विषय पर वार्ता हुई. प्राचार्य ने एक जून तक विभिन्न एरियर मद के भुगतान को लेकर विवरण विश्वविद्यालय को भेजने का आश्वासन दिया. प्राचार्य के इस आश्वासन के बाद शिक्षकेतर कर्मियों ने कार्यालय व कक्षाओं का ताला खोला, उसके बाद पढ़ाई शुरू हो गई.
इसकी जानकारी देते हुए संघ के सदस्य मुकेश कुमार ने बताया कि यदि कॉलेज द्वारा एक जून को विवरणी विश्वविद्यालय को नहीं भेजी जाती है तो हड़ताल फिर शुरू किया जायेगा. मौके पर सचिव शंभु राय, अखिलेश शर्मा, हरिकिशोर सिंह, योगेंद्र सिंह, शंकर प्रसाद, अमित कुमार, अशोक कुमार, मीना आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement