Advertisement
शहर में चार जगहों पर ट्रैफिक बूथ
रक्सौल : अनुमंडल परिसर स्थित अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को शहर की लाइलाज बनी जाम की समस्या को लेकर अधिकारियों की बैठक का बार फिर बुलाई गयी. बैठक की अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रकाश ने की. बैठक में शहर में लग रहे जाम की समस्या को लेकर उपस्थित अधिकारियों ने अपना-अपना सुझाव […]
रक्सौल : अनुमंडल परिसर स्थित अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को शहर की लाइलाज बनी जाम की समस्या को लेकर अधिकारियों की बैठक का बार फिर बुलाई गयी. बैठक की अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रकाश ने की.
बैठक में शहर में लग रहे जाम की समस्या को लेकर उपस्थित अधिकारियों ने अपना-अपना सुझाव दिया. सुझाव के दौरान शहर में जाम लगने के मुख्य रूप से तीन कारणमाने गये.
पहला आइओसी जहां नेपाल से तेल लेने आने वाले टैंकर, जिसकी पार्किग नहीं होती, टैंकरों को कहीं भी खड़ा कर दिया जाता है. दूसरा रेलवे फाटक जो अमूमन पूरे दिन में करीब तीन से साढ़े तीन घंटा बंद होती है. तीसरी समस्या एनएच किनारे दोनों तरफ हुए अवैध अतिक्रमण हैं.
मूलत: इन्हीं कारणों से शहर में जाम की समस्या उत्पन्न होती है. बैठक में एसडीओ श्री प्रकाश ने आइओसी के प्रबंधक को निर्देश दिया कि नेपाल से आने वाले तेल टैंकर को स्टेशन की तरफ कतारबद्ध रखें. यदि नेपाली ट्रक से जमा उत्पन्न होगी तो आइसीपी की धारा 33 के तहत कार्रवाई की जायेगी.वहीं आइओसी ने 25 ट्रॉली डिवाइडर एक सप्ताह के अंदर सड़क पर लगाने की बात कहीं.
वहीं आगामी 30 मई को एनएच व सब्जी बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने पर सहमति बनी. इसके लिए दो दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये. एसडीओ श्री प्रकाश ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया की अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नप को प्रचार- प्रसार अभी से शुरू करना होगा.
30 मई तक अतिमक्रण नहीं हटाने वालों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल के साथ कार्रवाई की जायेगी. साथ ही अतिक्रमण हटाने पर आने वाले खर्च को भी अतिक्रमणकारियों से वसूला जायेगा. जाम की समस्या को लेकर शहर के चार जगहों पर ट्राफिक बूथ लगाने का निर्णय लिया गया. सभी बूथों पर पुलिस बल के जवान तैनात होंगे, जो ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे.
अवैध पार्किग पर जुर्माना
शहर में नेपाली व भारतीय वाहन अवैध रूप से कहीं भी पार्किग कर लोग अपने कामों में मशगुल रहते हैं. अब ऐसा नहीं चलने वाला. शहर में छोटे वाहन, टेंपो, रिक्शा अवैध पार्किग में पकड़े जाने पर जुर्माना होगा. जुर्माना की राशि अभी तय नहीं की गयी है.
लगेंगे नियम के बोर्ड
जाम की समस्या को ले अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर के दर्जनों जगहों पर ट्रैफिक नियम के बोर्ड लगाये जायेंगे. इससे यात्रियों व वाहन चालकों परेशानी नहीं उठानी होगी.
बनी सहमति
जाम की समस्या के कारणों में रेलवे की गुमटी का जिक्र न किया जाये तो बेइमानी होगी. इसके लगातार बंद रहने से भी जाम की समस्या उत्पन्न होती है. इसको लेकर बैठक में निर्णय लिया गया कि गाड़ी की शंटिंग समय ही गुमटी को कम समय के लिए बंद किया जाये व रेलवे के दो कर्मी को फाटक 33 पर प्रतिनियुक्त किया जाये.
आठ बजे तक अनलोडिंग
जाम की समस्या को लेकर एसडीओ श्री प्रकाश ने सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार को निर्देशित किया है कि सब्जी की गाड़ियां एनएच 28ए पर सुबह के आठ बजे तक ही अनलोड होगी.
जाम का कारण
जाम का एक प्रमुख कारण यह भी है कि लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए शहर के विभिन्न चौक -चौराहों पर तैनात किये गये जवान अन्य प्रदेशों से आने वाले मालवाहक वाहनों से अवैध उगाही कर उन्हें दूसरी लेन से पार कराते हैं.
प्रभात खबर ने बीते 26 फरवरी 2013 को ‘वसूली से लगता है जाम, चार जगहों पर होती है वसूली’ शीर्षक से प्रकाशित की थी. इस पर होमगार्ड के जवानों को निलंबित कर दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement