Advertisement
पैक्स अध्यक्ष हो रहे बीमार
आदापुर : पैक्सों द्वारा प्रखंड क्षेत्र के किसानों के धान की खरीदारी सरकार के आदेश पर की गयी, लेकिन सरकार का आदेश अब तक पैक्स अध्यक्षों के लिए भारी पड़ने लगा है. एक तरफ एसएफसी पैक्सों से धान का उठाव नहीं कर रही है. वहीं दूसरी ओर खुले आसमान के नीचे होने के कारण धान […]
आदापुर : पैक्सों द्वारा प्रखंड क्षेत्र के किसानों के धान की खरीदारी सरकार के आदेश पर की गयी, लेकिन सरकार का आदेश अब तक पैक्स अध्यक्षों के लिए भारी पड़ने लगा है. एक तरफ एसएफसी पैक्सों से धान का उठाव नहीं कर रही है. वहीं दूसरी ओर खुले आसमान के नीचे होने के कारण धान सड़ने लगे हैं.
वहीं धान की राशि के लिए किसान पैक्स अध्यक्षों को खोज रहे और पैक्स अध्यक्ष किसानों के दबाव से उब कर इधर-उधर भाग रहे हैं. इससे परेशान अध्यक्षों की बैठक व्यापार मंडल परिसर में संघ के अध्यक्ष मो आशिक की अध्यक्षता में हुई और धान उठाव कराने व किसानों को भुगतान दिलाने के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया.
31 मार्च तक उठाव
सरकार ने किसानों से धान खरीदारी के लिए 31 मार्च तक का समय दिया था. धान की खरीदारी हुई, लेकिन उठाव नहीं किया जा रहा है. विभाग द्वारा यह कहा जा रहा है कि धान की खरीद 31 मार्च के बाद हुआ है तो धान पहले खरीदा गया है. उसका उठाव किया जाएगा. जिसके लिए जांच की बात की जा रही है. एक पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि जांच का मतलब सब जानते हैं.
इस बार धान की खरीदारी हमलोगों को काफी महंगा पड़ेगी और चाहे जैसे हो धान का उठाव हो जाए तो खुद को भाग्यशाली समझेंगे. हालांकि अब तक धान उठाव में देरी से धान की बरबादी व अधिकारियों की लापरवाही से कई अध्यक्षों को अपनी जमीन बेच कर किसानों को देना होगा
इधर-उधर भाग रहे
किसान अपनी धान दे कर पैक्स अध्यक्षों को ढूंढ रहे हैं.कई अध्यक्ष मोबाइल बंद कर इधर-उधर भाग रहे हैं. मोबाइल का सीम बदल रहे हैं. अध्यक्ष मो आशिक मियां ने कहा कि अभी तक तो किसानों की आत्महत्या की बात सुनी जा रही थी. सरकार की नीति इस कदर परेशान किया है कि अब पैक्स अध्यक्ष आत्महत्या करने को विवश होंगे.
उन्होंने बताया कि भेड़िहारी के पैक्स अध्यक्ष शिवजी साह अभी भी मोतिहारी में अपना इलाज करा रहे हैं. मेरा मानना है कि किसानों के दबाव को वे नहीं झेल पा रहे हैं और बीमार हो गये हैं. बेलवा के अध्यक्ष जगत नारायण गिरी ने कहा कि हम लोग किसानों के डर से इधर उधर भाग रहे हैं. धान सड़ रहा है और उठाव नहीं हो रहा है.
मंत्री से मिलेंगे अध्यक्ष
बैठक में पैक्स अध्यक्षों ने निर्णय किया है कि वे लोग सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री से मिल कर मदद की मांग करेंगे. बैठक में मो सैदुल्लाह अंसारी, लालबूंद यादव, संतोष कुमार, सतेंद्र कुमार, जगत नारायण गिरि, नीतेश कुमार, राजदेव साह आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement