Advertisement
दो परीक्षार्थियों की तबीयत बिगड़ी
मोतिहारी : उमस भरी कर्मी के कारण मौलवी व फोकानिया के गोपाल साह परीक्षा केंद्र पर दो परीक्षार्थियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. एक परीक्षार्थी कुछ देर के लिए बेहोश हो गई जब कि दूसरी पेट दर्द के कारण परेशान रही. रूम नंबर 17 की परीक्षार्थी रूबी खातून क्रमांक 3405 गर्मी के कारण बेहोश हो […]
मोतिहारी : उमस भरी कर्मी के कारण मौलवी व फोकानिया के गोपाल साह परीक्षा केंद्र पर दो परीक्षार्थियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. एक परीक्षार्थी कुछ देर के लिए बेहोश हो गई जब कि दूसरी पेट दर्द के कारण परेशान रही.
रूम नंबर 17 की परीक्षार्थी रूबी खातून क्रमांक 3405 गर्मी के कारण बेहोश हो गई. बेहोशी के बाद परीक्षार्थी को कमरे से बाहर निकाला गया, पानी के छिटे दिए गये व पंखा झेला गया तो कुछ देर के वाद वह होश में आयी.
वही सबिना खातून क्रमांक 2514 को पेट दर्द होने के कारण प्रधानाध्यापिका ने उसे स्टाफ रूम में लाकर बेंच पर सुलाया. प्रधानाध्यापिका ने इसकी सूचना उसके अभिभावक को दी. इधर परीक्षा देने आयी परीक्षार्थी सबिना खातून, सबना प्रवीण व शबनम खातून ने बताया कि इतनी उमड़ भरी गर्मी में कमरे का फैन नहीं चल रहा, जिसके परीक्षा देने में काफी परेशानी हो रही है. कमरा नंबर 15,16,17,में पंखा बंद है.
इस बाबत पुछे जाने पर प्रधानाध्यापिका संध्या कुमारी ने बताया कि परीक्षर्थी को अपेंडिस है जिसके कारण पेट में दर्द है. कमरे में पंखा नही चलने के बारे में उन्होंने बताया कि पंखा खराब होने के कारण पंखा नही चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement