Advertisement
नौ प्रखंडों के बीडीओ व सीओ से जवाब-तलब
मोतिहारी : फसल क्षति अनुदान वितरण में लापरवाही को लेकर जिले के नौ प्रखंड के 18 अधिकारियों से प्रभारी डीएम ने जवाब -तलब किया है. जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर इन अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा. प्रभारी डीएम भरत कुमार दूबे ने बताया कि कोटवा, रामगढ़वा, मेहसी, संग्रामपुर, अरेराज, चिरैया, […]
मोतिहारी : फसल क्षति अनुदान वितरण में लापरवाही को लेकर जिले के नौ प्रखंड के 18 अधिकारियों से प्रभारी डीएम ने जवाब -तलब किया है. जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर इन अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा.
प्रभारी डीएम भरत कुमार दूबे ने बताया कि कोटवा, रामगढ़वा, मेहसी, संग्रामपुर, अरेराज, चिरैया, घोड़ासहन प्रखंडों के करीब 50-50 लाख रुपया कोषागार में हैं. इसके अलावे कल्याणपुर और मोतिहारी प्रखंड की एक-एक करोड़ राशि भी कोषागार में है. प्रखंड के बीडीओ और सीओ द्वारा विपत्र जमा नहीं करने के कारण राशि की निकासी नहीं हो पा रही है. यह संबंधित बीडीओ व सीओ की लापरवाही को दरसाता है.
डीएम ने रामगढ़वा प्रखंड में फसल क्षति आकलन व राशि वितरण र्का को निराशाजनक बताया. यहां बता दे कि पूर्वी चंपारण जिले में अब तक 17 हजार 159 किसानों के बीच करीब 12 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है. प्रभारी डीएम ने बताया कि फसल क्षति आकलन जांच रिपोर्ट लगभग पूरी हो चुकी है. किसानों के बीच शेष राशि का वितरण शीघ्र कर दिया जायेगा. इधर, जिले के किसान नेता हरिपाल कुशवाहा, सुंदर देव शर्मा ने फसल क्षति अनुदान राशि का वितरण शीघ्र कराने की मांग जिलाधिकारी से की है. ताकि किसान खरीफ खेती की तैयारी मेंजुट जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement