Advertisement
जिप की करोड़ों की जमीन बेची
मधुबन : जिला परिषद की करोड़ों की जमीन औने- पौने दाम में बेच देने मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है़ पूरा प्रकरण सामने आने के बाद मधुबन निवासी रत्नेश गुप्ता व राजनारायण गुप्ता ने डीएम, डीडीसी, जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक अभियंता व एसडीओ आदि को आवेदन देकर […]
मधुबन : जिला परिषद की करोड़ों की जमीन औने- पौने दाम में बेच देने मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है़
पूरा प्रकरण सामने आने के बाद मधुबन निवासी रत्नेश गुप्ता व राजनारायण गुप्ता ने डीएम, डीडीसी, जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक अभियंता व एसडीओ आदि को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है़ आवेदन में कहा है कि मधुबन अंतर्गत विशुनपुरतारा मौजे के थाना नं 32 में जिला परिषद की खतियानी भूमि का खाता 208 खेसरा 784 कुल रकवा 1 बीघा 16 धूर में से 8 कट्ठा 12 धुर जमीन मधुबन निवासी रामेश्वर राय उर्फ रामेश्वर सिंह ने सात व्यक्तियों को आठ दस्तावेजों के माध्यम से बेच दी है.
इसमें वंशी सहनी, विश्वनाथ सहनी, रविंद्र कुमार निषाद, सुदमिया देवी, पूनम देवी, सतन राय, गजेंद्र सहनी को चकिया अवर निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री की गई है़ आवेदक का कहना है कि भूमि एचएच 104 के बगल में अवस्थित है. 1914 के सर्वे खतियान में भूमि जिला परिषद के नाम पर दर्ज है़ बावजूद अंचल कार्यालय द्वारा रजिस्ट्री की गई भूमि का दाखिल-खारिज करके लगान निर्धारित कर दिया गया है़
मामले में डीएम द्वारा डीडीसी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है़ एसडीओ शैलेश कुमार ने भी दूरभाष पर बताया कि मामले की जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement