19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्यापन में शिथिलता बरतने पर होगी कार्रवाई

मोतिहारी : फर्जी व अमान्य संस्थान के प्रमाण पत्र पर कार्यरत शिक्षकों पर विभाग शिकंजा कसना शुरू कर दिया है़ शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ स्थापना को कड़े निर्देश दिये है़ प्रधान सचिव के निर्देश के बाद डीइओ व डीपीओ कार्यालय हरकत में आ गया है़ विभागीय […]

मोतिहारी : फर्जी व अमान्य संस्थान के प्रमाण पत्र पर कार्यरत शिक्षकों पर विभाग शिकंजा कसना शुरू कर दिया है़ शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ स्थापना को कड़े निर्देश दिये है़
प्रधान सचिव के निर्देश के बाद डीइओ व डीपीओ कार्यालय हरकत में आ गया है़ विभागीय निर्देश के आलोक में डीइओ रामनंदन प्रसाद ने शिक्षकों, विशेष शिक्षक नियुक्ति के तहत नियुक्त व नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन को लेकर तिथि निर्धारित कर दी गयी है़
इस संबंध में डीइओ ने जिले के सभी बीइओ को पत्र दिया है़ पत्र में डीइओ ने निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रमाण पत्र सत्यापन से संबंधित प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है़ डीइओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि प्रमाण पत्र सत्यापन में शिथिलता बरतने वाले बीइओ के विरूद्ध जिम्मेवारी निर्धारित कर विभागीय व कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी़ सत्यापन को लेकर डीइओ 21 मई को सभी बीइओ की बैठक सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय में आयोजित की है़
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीइओ ने बताया कि प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ष 2006, 2008-10 एवं 2012 में नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया जाना है़ डीइओ ने सभी बीइओ को 30 मई तक नियोजित शिक्षकों का प्रमाण नियोजन इकाई के सचिव से प्राप्त करने का निर्देश दिया है़
प्रमाण पत्रों पर सचिव को यह लिखना होगा कि यही प्रमाण पत्र अभ्यर्थी के द्वारा नियोजन इकाई को नियोजन के समय जमा कराया गया था़ वहीं डीइओ ने सभी बीइओ को पांच जून तक नियोजित शिक्षकों से संबंधित प्रतिवेदन संकलित कर प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले संस्था के सूची के साथ नियोजन शाखा में जमा कराने का निर्देश दिया है़ प्रतिवेदन कार्य पूर्ण कराने के बाद निर्धारित समय सीमा के अंदर सत्यापन कार्य पूर्ण कराने के लिए बीइओ की प्रतिनियुक्ति की जायेगी़ डीइओ कार्यालय के इस पहल पर फ र्जी व अमान्य संस्था के प्रमाण पत्रों पर कार्यरत शिक्षकों में हडकंप है़
इधर डीपीओ स्थापना जेपी शर्मा ने बताया कि फ र्ज व अमान्य संस्था के प्रमाण पत्रों पर कार्यरत शिक्षक किसी भी कीमत पर नहीं बख्शे जायेंग़े अब यह मामला निगरानी को चला गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें