Advertisement
भाई-बहन को चार दिनों तक बंधक बना बेरहमी से पीटा
मोतिहारी : पताही थाना अंतर्गत जिहुली गांव में मंटू कुमार व उसकी बहन पुजा कुमारी को चार दिनों तक घर में बंधक बना बेरहमी से पीटा गया़ पताही पुलिस ने सचूना के बाद बुधवार की सुबह गांव में पहुंच दोनों को मुक्त कराया़ पुलिस को आते देख आरोपी घर छोड कर भाग निकल़े दोनों भाई […]
मोतिहारी : पताही थाना अंतर्गत जिहुली गांव में मंटू कुमार व उसकी बहन पुजा कुमारी को चार दिनों तक घर में बंधक बना बेरहमी से पीटा गया़ पताही पुलिस ने सचूना के बाद बुधवार की सुबह गांव में पहुंच दोनों को मुक्त कराया़ पुलिस को आते देख आरोपी घर छोड कर भाग निकल़े दोनों भाई बहन को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है़
घटना के संबंध में पुजा ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर गांव के ही संतोष सिंह, छोटी देवी, नीरू कुमारी व मुनी कुमारी को आरोपित किया है़ उसने पुलिस को बताया है कि आठ मई को उक्त सभी घर में घुस डायन का आरोप लगा मां चंचल कुअंर को पिटने लग़े इसका विरोध करने पर भाई रौषन कुमार, मंटु कुमार, बहन गुडिया कुमारी के साथ भी मारपीट की़ घायल अवस्था में रौषन व गुडिया को लेकर मां सदर अस्पताल आयी, उसके बाद उक्त सभी आरोपी घर में घुस कर दोनों भाई-बहन को पिटते हुए जबरन अपने घर ले गये, उसके बाद चार दिनों तक बंधक बना रखा़ पुलिस कैंप के पदाधिकारी मेहीलाल यादव ने बताया कि मामले में कार्रवाई के लिए आवेदन को पताही थाना भेजा जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement