Advertisement
शिक्षक का घर तोड़ा, फायरिंग
रक्सौल : भेलाही थाना क्षेत्र के आनंदीगंज गांव निवासी शिक्षक राजेश कुमार के घर को गांव के ही सूर्य साह व उनके पुत्रों ने मिल कर घर को तोड़ दिया है. भेलाही थाना में दिये अपने आवेदन में शिक्षक राजेश कुमार ने कहा है कि वे अपने घर के पास बैठे थे कि पुरानी रंजिश […]
रक्सौल : भेलाही थाना क्षेत्र के आनंदीगंज गांव निवासी शिक्षक राजेश कुमार के घर को गांव के ही सूर्य साह व उनके पुत्रों ने मिल कर घर को तोड़ दिया है. भेलाही थाना में दिये अपने आवेदन में शिक्षक राजेश कुमार ने कहा है कि वे अपने घर के पास बैठे थे कि पुरानी रंजिश के कारण सूर्य साह के पुत्रों ने घर को तोड़ना शुरू कर दिया.
मना करने पर सूर्य साह ने अपने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की. इस कारण हम सब घर छोड़ कर हट गये. इसके बाद सूर्य साह व उनके पुत्रों द्वारा घर में तोड़फोड़ की गयी व घर में रखे गये सामान को उठा कर ले गये.
इस दौरान तीस हजार नकद व लगभग एक लाख 50 हजार का आभूषण सूर्य साह व उनके पुत्रों द्वारा ले जाया गया है. आवेदन में शिक्षक राजेश प्रसाद ने कहा है कि सूर्य साह च उनके पुत्र दबंग व अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं. इससे पहले भी उस पर कई तरह का मामला दर्ज है. सूर्य साह अपनी दबंगता का भय दिखा कर लोगों से मुकदमा उठवा लेता है. भेलाही ओपी प्रभारी भवनाथ कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है.
कांड संख्या 55/15 दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गयी है. वहीं शिक्षक राजेश कुमार ने बताया कि वे लोग रक्सौल में रहते हैं. उनके भाई परिवार के लोग गांव में रहते हैं. दो तीन से हम सभी लोग गांव में हैं. सूर्य साह चाहता है कि हम लोग गांव छोड़ कर रक्सौल चले जाएं. इसी नीयत से हमें परेशान करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement