27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियंत्रित हुई बाइक, एमआर की मौत

मोतिहारी : शहर में शनिवार की शाम बारिश के साथ आंधी-तूफान से काफी क्षति हुई है़ गांधी संग्राहलय के पास बाइक से गिर कर एमआर अनिल शर्मा की मौत हो गयी, जबकि मीना बाजार गांधी चौक व कस्टम कार्यालय के पास मोहगनी का विशालकाय पेड मुख्य सड़क पर गिर गया़ संयोग था कि आंधी-तूफान शुरू […]

मोतिहारी : शहर में शनिवार की शाम बारिश के साथ आंधी-तूफान से काफी क्षति हुई है़ गांधी संग्राहलय के पास बाइक से गिर कर एमआर अनिल शर्मा की मौत हो गयी, जबकि मीना बाजार गांधी चौक व कस्टम कार्यालय के पास मोहगनी का विशालकाय पेड मुख्य सड़क पर गिर गया़ संयोग था कि आंधी-तूफान शुरू होने के साथ ही लोग अपने घरों में जा दुबके, वरना गांधी चौक व कस्टम कार्यालय के पास पेड़ से दब कई लोगों की जान चली जाती़ जिस जगह पर विशालकाय पेड़ गिरा है, वह शहर का अतिव्यस्तम सड़क है़ इधर, नगर पुलिस ने एमआर के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है़

बताया जाता है कि श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला निवासी अनिल शर्मा चिकित्सकों से मिलकर बाइक से घर लौट रहे थ़े अचानक आयी आंधी-तूफान से बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे बाइक पर सवार एमआर श्री शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गय़े तूफान थमने के बाद लोगों ने खून से लथपथ श्री शर्मा को सड़क किनारे गिरा हुआ देख उन्हें उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया़ नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि परिजनों ने आवेदन दिया है़ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़

फिर दिखा खौफ
भूकंप के बाद शनिवार को आयी आंधी-तूफान से लोग एक बार फिर सहम गये. प्राकृतिक आपदा का मंजर देख लोगों के दिल में फिर से खौफ पैदा हो गया. लेकिन फर्क बस इतना था कि गत शनिवार को आये भूकंप में बहुमंजिली इमारत में रहने वालों का चैन छिन लिया, तो शनिवार की देर शाम आये आंधी-तूफान व ओलावृष्टि ने झोंपड़ी में रहने वाले गरीबों की नींद उड़ गयी. करीब एक घंटा चली तेज तूफानी हवा की चपेट मे आकर कई लोग बेघर हो गये. आंधी झोंपड़ी की छप्पर उड़ी, तो कही पुराने विशालकाय पेड़ को गिरा दिया. झोंपड़ियों में रहने वाले पूरी रात चैन की नींद नहीं सो पाये. भूकंप में क्षतिग्रस्त मकान में रहने वालो के दिल में भी अनहोनी का भय सता रहा था. शादी समारोह समेत अन्य कार्यक्रमों पर भी आंधी ने पानी फेर दिया.

आवागमन बाधित
पेड़ गिरने की घटना के बाद मीना बाजार-स्टेशन व सदर अस्पताल मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया. रविवार की सुबह दस बजे तक पेड़ सड़क से नहीं हटाये जाने के कारण इस पथ पर आवागमन बाधित रहा. चार पहिया वाहन चालकों को मुहल्ला से हो कर स्टेशन व सदर अस्पताल की तरफ जाना पड़ रहा था.

आम व लीची को नुकसान
तेज आंधी व बारिश से आम व लीची को काफी क्षति हुई है. इसके साथ खेतों में लगे गरमा साग-सब्जी को भी भारी नुकसान हुआ है. आम व लीची को हुए क्षति से किसान काफी मायूस है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आम व लीची फसल की उत्पादन में इस साल काफी कमी आयेगी. संग्रामपुर. जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में सीओ ने भूकंप प्रभावित भवनों की जांच की. सीओ सहदेव दास ने बताया कि भवानीपुर के कुछ ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को आवेदन देकर भूकंप में मकान के क्षतिग्रस्त होने की बात बतायी गयी थी, जिसकी जांच की गयी़ साथ ही उन्होंने कहा कि मकान की जांच अभियंता द्वारा करा कर रिपोर्ट सौंपी जायेगी़ पहाड़पुर. प्रखंड क्षेत्र में कुदरत का कहर बदस्तूर जारी है. शनिवार को देर शाम आयी आंधी-पानी ने एक बार फिर से तबाही मचा दी है. वहीं पहाड़पुर मेला चौक स्थित अवधेश गिरि का घर आंधी में गिर गया है. घर में रखा सामान भी बरबाद हो गया है. इसकी जानकारी देते हुए श्री गिरि ने बताया आंधी के कारण अब वे बेघर हो गये हैं. उनका परिवार खुले असमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. केसरिया. रविवार की शाम आई आंधी-बारिश से करीब एक दर्जन झोंपड़ी ध्वस्त हो गयी. जबकि 50 से अधिक पेड़ गिर गये हैं. खेत में लगे फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. राजद नेता हाकिम खान ने बताया कि आंधी-तूफान से काफी नुकसान हुआ है. मठिया पंचायत के मुखिया हरिशंकर पासवान अपने पंचायत में कई झोंपड़ी गिरने की बात कही है.

सुगौली. शनिवार की रात आई आंधी-तूफान व ओलावृष्टि से दर्जनों झोंपड़ियां, खपरैल व कर्कट के घर ध्वस्त हो गये है़ कई एकड़ सब्जी के खेती पर बुरा प्रभाव पड़ा़ क्षति की सूचना पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार के आदेश पर अंचलाधिकारी ने स्थिति की जांच करवाई़ अंचलाधिकारी सारंजय सिंह ने बताया की जांच के लिए अंचल कर्मचारी अनिल रजक व विकास मित्र दशरथ मांझी को प्रखंड के भटहां व दक्षिणी श्रीपुर के रामपुर, विशुनपुर, कोरैया तथा श्रीपुर बजार क्षेत्र में भेजा गया, जहां से जांच में क्षति की पुष्टि की गई़ वही जदयू के बलराम सिंह ने बताया की अंचलाधिकारी से तूफान से प्रभावित परिवारों को यथाशीघ्र उचित सरकारी सहायता दिलाये जाने की मांग की गई है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें