Advertisement
संपर्क कर सुरक्षित निकाले जायेंगे भारतीय : श्रीधर सी
रक्सौल : मुख्यमंत्री नीतीश के निर्देश के आलोक में बुधवार को हजारीमल उच्च विद्यालय स्थित भूकंप पीड़ित राहत शिविर में शिविर के प्रभारी जिलाधिकारी श्रीधर सी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में शिविर के सभी स्टॉलों पर लगाये गये कर्मियों से बारी-बारी से बातचीत की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक के उपरांत उन्होंने […]
रक्सौल : मुख्यमंत्री नीतीश के निर्देश के आलोक में बुधवार को हजारीमल उच्च विद्यालय स्थित भूकंप पीड़ित राहत शिविर में शिविर के प्रभारी जिलाधिकारी श्रीधर सी ने अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में शिविर के सभी स्टॉलों पर लगाये गये कर्मियों से बारी-बारी से बातचीत की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक के उपरांत उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि शिविर में खाने-पीने की व्यवस्था, आने वाले पीड़ितों के इलाज, खाने-पीने और घर पहुंचाने पर बातचीत की गयी. वहीं नेपाल में फंसे भारतीय पीड़ितों को सुरक्षित निकाल लाने पर भी चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि इसके लिए नेपाल के अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है.
देर शाम उनके साथ बैठक कर काठमांडू में फंसे अन्य भारतीयों को निकालने पर भी चर्चा की जायेंगी. उन्होंने बताया कि भूकंप पीड़ित लोगों की हर संभव मदद के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. बैठक में सीनियर एसपी निशांत तिवारी, प्रभारी जिलाधिकारी भरत दूबे, एसडीओ साइदा खातून, डीएसपी जितेंद्र पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
यूपी के स्वयंसेवकों का जत्था काठमांडू के लिए रवाना
रक्सौल. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिला के आठ स्वयंसेवक नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए बुधवार को रवाना हुए. इन स्वयंसेवकों ने कहा कि भूकंप पीड़ितों की सहायता में काम करेंगे. हमारी प्राथमिकता है कि महामारी नहीं फैलने दी जाये. भूकंप के बाद काफी संख्या में लोगों का शव मलबा से निकाला जाता है.
इन शवों का दाह संस्कार करने के साथ-साथ मरे पशुओं को भी सही जगह गाड़ने का काम करेंगे. टीम के अध्यक्ष रामअवतार सिंह ने बताया कि गुजरात के भूज में वर्ष 2001 में आये भूकंप के दौरान भी हमारी टीम शवों को जलाने के साथ-साथ प्रशासन द्वारा बताये गये जगहों पर राशन वितरण किये थे.
इसके लिए गुजरात सरकार ने बेहतर काम का प्रमाणपत्र भी दिया था. उस प्रमाणपत्र को लेकर रामअवतार सिंह की टीम एसएसबी कैंप पहुंची और कहा कि हमें नेपाल में सेवा के लिए जाना है.
हमारे नेपाल जाने की व्यवस्था करायी जाये, जिसके बाद एसएसबी के जवानों ने बिहार सरकार की बस से उनलोगों को नेपाल भेजा. टीम के सदस्य विनोद सिंह ने कहा कि हमारा नारा है ‘सबसे सौभाग्य मानव के रूप में जन्म लेना. सबसे बड़ा धर्म मानवता की सेवा करना है.’ टीम में विनोद कुमार यादव, प्रमोद बघेल, अम्बर सिंह, रामअवतार सिंह, सुधीर सिंह, धीरेंद्र सिंह, कतार सिंह शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement