25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब भूकंप आया तो हो जायेगा हर्ट अटैक !

रक्सौल : आंध्रप्रदेश के विशाखापट्नम जिला के सिलेरू के रहने वाले सुंदर भूजेल के परिवार वालों के उपर भूकंप की आपदा ने ऐसी छाप छोड़ी है कि अब अगर भूकंप के झटके आ जाये तो हार्ट-अटैक की नौबत आ सकती है. मंगलवार को काठमांडू से अपने परिवार के साथ वतन वापस आये सुंदर भूजेल ने […]

रक्सौल : आंध्रप्रदेश के विशाखापट्नम जिला के सिलेरू के रहने वाले सुंदर भूजेल के परिवार वालों के उपर भूकंप की आपदा ने ऐसी छाप छोड़ी है कि अब अगर भूकंप के झटके आ जाये तो हार्ट-अटैक की नौबत आ सकती है.

मंगलवार को काठमांडू से अपने परिवार के साथ वतन वापस आये सुंदर भूजेल ने बताया कि इस हादसे में उनकी 14 वर्षीय बेटी रेणुका भूजेल का पैर फै्रर हो गया है.

साथ ही इस हादसे के कारण मेरी पत्नी दम्इती भूजेल व बेटा करण भूजेल के उपर ऐसा असर हुआ है कि अगर अब हल्के भी झटके आये तो हार्ट-अटैक हो जायेगा. सुंदर भूजेल की पत्नी दम्इती भूजेल ने बताया कि रेणूका के पापा शनिवार को जोरेपाटी में खरीदारी के लिए गये थे. इसी बीच भूकंप आया, तीन मंजील से सकुशल उतरने का प्रयास करने के दौरान मेरी बेटी सिढ़ियों से गिर गयी, जिसमें उसका पैर टूट गया. शनिवार को पूरा परिवार स्कूल के मैदान में रहा. सुबह केवल नाश्ता किये थे, उसके बाद दिन भर पानी भी नहीं नसीब हुयी. रविवार को भारतीय सेना के राहत व बचाव दल के द्वारा खाने-पीने की चिजे दी गयी. रविवार को पूरे हमलोग वापस आने के लिए जदेजहद करने लगे. रविवार को मौका नही मिल पाया. सोमवार को जैसे-तैसे परिवार के साथ कंलकी पहुंचे. सोमवार की रात को बस में चढ़ने का मौका मिला, सुबह अपने देश में आये तो काफी सकुन मिला है. रेणुका का पैर टूटा हुआ है तीन दिन से इसे कोई उपचार नहीं मिला था, यहां पर डाक्टरों ने एक्स-रे कर प्लास्टर किया अब सब कुछ ठिक लग रहा है. लेकिन झटके का डर मन में बसा हुआ है.

दी गयी श्रद्धांजलि

मोतिहारी . भारतीय मजदूर संघ जिला इकाई की बैठक मंगलवार को जिला कार्यालय में हुई. बैठक में भारत एवं नेपाल में आये विनाश कारी भूकंप में असमय काल-कलवित होने वाले के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मौके पर संघ के प्रदेश मंत्री विनय कुमार, प्रभुनंदन प्रसाद, संजय तिवारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें