Advertisement
साढ़े पांच लाख पशुओं को लगा एफएमडी टीका
मोतिहारी : पशुधन रक्षा के लिए विभागीय स्तर पर जिले में चलाये जा रहे एफएमडी (फूड एंड माउथ डिजिज) सीपी टीकाकरण अभियान अंतिम चरण में है. 31 मार्च से जारी अभियान में अबतक पांच लाख 50 हजार 789 वोवाइन कैटल (पघुरी करने वाले पशु) को टीका लगाया गया है. जबकि टीकाकरण लक्ष्य छह लाख को […]
मोतिहारी : पशुधन रक्षा के लिए विभागीय स्तर पर जिले में चलाये जा रहे एफएमडी (फूड एंड माउथ डिजिज) सीपी टीकाकरण अभियान अंतिम चरण में है. 31 मार्च से जारी अभियान में अबतक पांच लाख 50 हजार 789 वोवाइन कैटल (पघुरी करने वाले पशु) को टीका लगाया गया है.
जबकि टीकाकरण लक्ष्य छह लाख को पूरा करने को लेकर विभागीय स्तर पर पशुओं को टीका लगाने का अभियान अभी जारी है. इस अभियान के तहत पशुओं को नि:शुल्क टिका लगाया जा रहा है.
पशुपालकों का सर्वे कर रहा विभाग
जिले में सामान्य श्रेणी के पशुपालकों की संख्या सर्वाधिक है. इसका खुलासा टीकाकरण अभियान के दौरान विभागीय सर्वे में हुआ है. यहां सामान्य श्रेणी के पशुपालकों की संख्या चार लाख 81 हजार 374 है. वहीं अनुसूचित जाति के पशुपालकों की संख्या महज सात हजार 9 सौ 120 है. यहां बताते चले कि टीकाकरण अभियान के तहत विभाग जिले में पशुपालन से जुड़े लोगों का सर्वे भी कर रहा है.
लगाये गये हैं निजी कर्मी
विभागीय स्तर पर चल रहे टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए निजी टीकाकर्मियों को लगाया गया है. सरकारी विभाग में टीकाकरण कर्मियों की कमी को देखते हुए जिले में इस अभियान में प्रत्येक प्रखंड में करीब दस निजी कर्मी को लगाया गया है. विभागीय जानकार बताते है कि लक्ष्य के विरुद्ध हुए टीकाकरण में अबतक करीब 3 हजार सात सौ 29 टीकाकर्मियो का सहयोग रहा है.
एफएमडी टीके से होगा लाभ
पशु चिकित्सक डॉ अशोक कुमार बताते हैं कि तापमान बढ़ने से पशुओं में संक्रमित रोग की संभावनाएं बढ़ जाती है. इसके प्रभाव से तेज बुखार, खुर व मुंह में घाव, अधिक लार का निकलना आदि रोग से पशु बीमार हो जाते हैं.
इस दौरान संक्रमण से पशुओं में फैलने वाले इन रोगों के इलाज में काफी समय लगता है, जिससे पशुपालकों को अधिक आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. कहा कि संक्रमित बीमारियों से बचाव के लिए पशु को एफएमडी टीका लगाना ही कारगर साबित होता है. इससे आगे होने वाले नुकसान से पशुपालक बच सकेंगे और पशुधन की रक्षा भी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement