Advertisement
शीघ्र बदले जाएं जले मीटर व ट्रांसफॉर्मर : प्रभारी डीएम
मोतिहारी : विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक सोमवार को प्रभारी डीएम भरत दूबे की अध्यक्षता में एडीएम कार्यालय में हुई. बैठक में विद्युत विभाग की राजस्व वसूली की समीक्षा की गई. समीक्षा में प्रभारी डीएम भरत कुमार दूबे ने राजस्व वसूली में तेजी लाने, बिजली चोरी करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने सहित कई आवश्यक […]
मोतिहारी : विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक सोमवार को प्रभारी डीएम भरत दूबे की अध्यक्षता में एडीएम कार्यालय में हुई. बैठक में विद्युत विभाग की राजस्व वसूली की समीक्षा की गई. समीक्षा में प्रभारी डीएम भरत कुमार दूबे ने राजस्व वसूली में तेजी लाने, बिजली चोरी करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने सहित कई आवश्यक निर्देश दिये.
समीक्षा क्रम में कार्यपालक अभियंता सुदर्शन राय ने बताया कि मार्च माह में चार करोड़ 28 लाख की विद्युत विभाग द्वारा राजस्व की वसूली है.
डीएम ने अप्रैल माह में अधिक से अधिक राजस्व वसूली करने का निर्देश दिया. वही उन्होंने इएमजीके प्रोजेक्ट मैनेजर को जले हुए मीटर व ट्रांसफॉर्मर आदि को शीघ्र बदलने का निर्देश दिया. कहा कि लगातार छापेमारी कर बिजली चोरी करने वालों को चिह्न्ति कर प्राथमिकी दर्ज की जाये.
बताया गया कि पिछले महीने 63 बिजली चोरी करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी हे. डीएम ने इसकी संख्या बढ़ाने का निर्देश देते हुए 10 हजार से ऊ पर वाले विद्युत बकायेदारों का कनेक्शन काटने को कहा. मौके पर मोतिहारी रक्सौल कार्यपालक अभियंता, प्रोजेक्ट मैनेजर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement