Advertisement
एक-एक खेत को सर्च करती रही पुलिस
सुबह से शाम तक बगही गांव व सरेह में चलता रहा तलाशी अभियान रक्सौल/छौड़ादानो : राज-लक्ष्मी ज्वेलर्स के संचालक महंथ साह के अपहृत 32 वर्षीय पुत्र राजू कुमार की बरामदगी के लिए सोमवार को पूरे दिन अनुमंडल के सभी थानों की पुलिस के साथ-साथ लखौरा पुलिस की टीम डीएसपी जितेंद्र पांडेय के नेतृत्व में दरपा […]
सुबह से शाम तक बगही गांव व सरेह में चलता रहा तलाशी अभियान
रक्सौल/छौड़ादानो : राज-लक्ष्मी ज्वेलर्स के संचालक महंथ साह के अपहृत 32 वर्षीय पुत्र राजू कुमार की बरामदगी के लिए सोमवार को पूरे दिन अनुमंडल के सभी थानों की पुलिस के साथ-साथ लखौरा पुलिस की टीम डीएसपी जितेंद्र पांडेय के नेतृत्व में दरपा थाना क्षेत्र के बगही गांव व बगही के सरेह में सघन तलाशी अभियान चलाया गया.
हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है. सोमवार की सुबह सबसे पहले भारी संख्या में पुलिस बल के साथ राजद नेता परमांनद सहनी व जिला पार्षद शर्मानंद सहनी के यहां तलाशी करने पहुंची. इस दौरान परमानंद सहनी के घर की सघन जांच की गयी. पुलिस द्वारा परमानंद सहनी के घर के सभी कमरों के साथ-साथ शौचालय की टंकी व गेहूं की बेड़ी की भी जांच की गयी है. पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस को शक है कि परमानंद सहनी के पुत्र जयप्रकाश सहनी का इस अपहरण में हाथ हो सकता है. इसको लेकर छापेमारी की गयी है.
इधर, पुलिस ने परमानंद सहनी के भाई जिला पार्षद शर्मानदं सहनी के घर की भी तलाशी ली गयी, लेकिन घर में ताला लगा हुआ था. परमांनद सहनी की मां ने पुलिस को बताया कि शर्मानंद पूरे परिवार के साथ मोतिहारी में रहता है, उसके घर की चाबी मेरे पास नहीं है. दोनों घरों से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने के बाद पुलिस की जांच बगही गांव के सरेह में चली गयी. जहां पर समाचार लिखे जाने तक पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. विभिन्न टुकड़ियों में बंट कर पुलिस की टीम मक्के के खेतों की जांच कर रही है. सूत्रों की माने तो पुलिस को मक्के के खेत से पनीर की सब्जी सहित कुछ खाने-पीने की चीजें मिली हैं.
गांव छावनी में तब्दील
अपहृत व्यवसायी की खोज के लिए बगही पहुंची पुलिस द्वारा पूरे गांव की नाकेबंदी कर दी गयी. इसके बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. इसके बाद छापेमारी शुरू की गयी. सूत्रों की माने को अपहृत राजू कुमार के फोन से रंगदारी मांगी गयी, उसके लोकेशन के आधार पर पुलिस बगही व इसके आस-पास के इलाके में छापेमारी कर रही है. इस दौरान आदापुर, दरपा, छौड़ादानो, लखौरा सहित कई थानों की पुलिस तैनात की गयी थी.
मोबाइल किया ऑफ
अपहृत व्यवसायी राजू कुमार के नंबर 7091753074 से रविवार की शाम सात बजे उनकी पत्नी पिंकी सर्राफ के मोबाइल नंबर पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने के बाद अपहरणकर्ताओं ने राजू का फोन ऑफ कर दिया है. पुलिस की सक्रियता को देखते हुए अपहरणकर्ता भी सजग हो गये है और मोबाइल ऑफ करने के पीछे कारण भी यही है कि पुलिस को उनकी वास्त्विक स्थिति का पता नहीं लगे.
कैसे हुआ था अपहरण
बीते शनिवार की शाम जनता चौक स्थित दुर्गा मंदिर के समीप से स्वर्ण व्यवसायी राजू कुमार को उजले रंग की स्कॉर्पियों से आये अज्ञात लोगों ने उठा लिया था. इस दौरान व्यवसायी का भतीजा नितिन कुमार भी उनके साथ था. हालांकि वह अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर गेहूं के खेत में छुप गया था. उसने पुलिस व परिवार वालों को अपहरण के मामले की बात बतायी थी.
एसपी ने खुद की जांच
इस रंगदारी प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए चंपारण प्रक्षेत्र के डीआइजी गोपाल प्रसाद ने खुद बगही पहुंच पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन की निगरानी की. पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ खुद डीआइजी व एसपी ने भी करीब एक घंटे तक मक्के के खेतों में घुम-घुम कर जांच की. इसके साथ-साथ काम में लगे पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये है. इस दौरान पुलिस कप्तान सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement