Advertisement
इंडो-नेपाल मनी एक्सचेंज कारोबारी गिरफ्तार
मोतिहारी : एसपी सुनील कुमार के नेतृत्व में जितना थाना पुलिस ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के झाझरा गांव से इंडो-नेपाल मनी एक्सचेंज के कारोबारी विनोद साह को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार विनोद के पास से पुलिस ने बीस नेपाली बैंकों के 101 एटीम व 44 चेकबुक जब्त किया. बरामद चेकबुक व एटीएम में अधिकांश […]
मोतिहारी : एसपी सुनील कुमार के नेतृत्व में जितना थाना पुलिस ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के झाझरा गांव से इंडो-नेपाल मनी एक्सचेंज के कारोबारी विनोद साह को गिरफ्तार किया है़
गिरफ्तार विनोद के पास से पुलिस ने बीस नेपाली बैंकों के 101 एटीम व 44 चेकबुक जब्त किया. बरामद चेकबुक व एटीएम में अधिकांश दूसरे लोगों के नाम से है़.
पूछताछ में विनोद ने मनी ट्रांसफ र्र के कारोबार करने का खुलासा किया है़ इसकी पुष्टि करते हुए एसपी श्री कुमार ने कहा कि विनोद के विरुद्ध फेमा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ कहा कि पुलिस बरामद एटीएम व चेकबुक से संबंधित बैंक खातों से निकासी की जांच करेगी़ फि लहाल विनोद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है़ यहां बताते चले कि विनोद के पास से पुलिस ने हिमालयन बैंक लिमिटेड, एनआइसी एरिया बैंक लिमिटेड, एनएबीआइसी बैंक के पांच-पांच, सनसाइन बैंक लिमिटेड के सात, सिद्धार्था बैंक के छह, एनसीसी बैंक लिमिटेड के तीन, लक्ष्मी बैंक लिमिटेड के सात, नेपाल इंवेस्टमेंड बैंक लिमिटेड के छह, राष्ट्रीय वाणिज्यिक बैंक के तीन,
एनबी बैंक लिमिटेड के चार, प्राइम बैंक लिमिटेड के एक, ग्लोबल बैंक लिमिटेड के चार, नेपाल एसबीआई बैंक लिमिटेड के 16, कुमारी बैंक लिमिटेड के छह, सिटीजन बैंक के तीन, एनएमबी बैंक लिमिटेड के छह, बैंक ऑफ काठमांडू के छह, सिविल बैंक लिमिटेड के दो, माच्छापूछे बैंक लिमिटेड के चार व एससीइ बैंक के दो एटीएम जब्त किये है़.
छापेमारी टीम में सिकरहना डीएसपी उमेश्वर चौधरी, जितना थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, घोड़ासहन थानाध्यक्ष राजेश कुमार सहित पुलिस बल शामिल थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement