13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल के विकास में सहभागी बनेगा भारत

रक्सौल : भारत सरकार अपनी प्रतिबद्धता के तहत नेपाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ आमलोगों की जरूरतों के हिसाब से जरूरी सभी प्रकार के विकासात्मक कार्यो में सहयोग के लिए तैयार है. यह बात भारतीय महावाणिज्य दूतावास की महावाणिज्य दूत अंजू रंजन ने दूतावास परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही. कहा कि भारत […]

रक्सौल : भारत सरकार अपनी प्रतिबद्धता के तहत नेपाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ आमलोगों की जरूरतों के हिसाब से जरूरी सभी प्रकार के विकासात्मक कार्यो में सहयोग के लिए तैयार है. यह बात भारतीय महावाणिज्य दूतावास की महावाणिज्य दूत अंजू रंजन ने दूतावास परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही. कहा कि भारत की हार्दिक इच्छा है कि नेपाल का सर्वागीण विकास हो.
हमारी सरकार पड़ोसी देशों के साथ बेहतर संबंधों की स्थापना करनी चाहती है. कार्यक्रम के दौरान विगत 26 जनवरी 2015 को घोषित बस व एंबुलेंस को नेपाली संस्था को हैंडओवर किया गया. इस दौरान पर्सा जिला के उम्मी कुलसुम बालिका उच्च विद्यालय के डॉ कमरूल होदा अंसारी को विद्यालय के लिए बस, नेपाल शिक्षक संघ धनुषा के मेघनाथ यादव व ग्रामीण अनुसंधान व विकास संस्थान सलार्ही के हरीशचंद्र यादव को एंबुलेंस सौंपा गया.
इस दौरान श्री जलकयान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण में सहयोग राशि की दूसरी किस्त के तौर पर 74 लाख 96 हजार 716 रुपये नेपाली करेंसी की डीडी मकवानपुर जिला के डीडीसी भोजराज खतीवड़ा को दी गयी. इसके साथ ही मलंगवा ने नाला व जलनिकासी के सिस्टम निर्माण के लिए दूसरी किस्त के तौर पर एक करोड़ छह लाख छियानवे हजार छह सौ साठ रुपये नेपाली करेंसी की डीडी मलंगवा के सीइओ शंभु ठाकुर को हस्तांतरित किया गया.
इसके अतिरिक्त श्रीमती रंजन ने बताया कि वर्ष 2014-15 के अंतर्गत 449 नेपाली छात्रों को भारत व नेपाल में अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति दी गयी है. वहीं छोटे विकासात्मक कार्य के लिए 10:11 करोड़ नेपाली रुपये खर्च करने की योजना थी, जिसके तहत 4.68 करोड़ रुपये जारी किये जा चुके हैं. मौके पर दूतावास के काउंसिल राजेश कुमार, जसवीर सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
मिल रहा लाभ
महात्मा गांधी स्कॉलरशिप स्कीम के तहत 366, गोल्डेन जुबली स्कॉलरशिप के तहत 40, जेनरल कल्चरल स्कॉलरशिप के तहत 24, सिल्वर जुबली स्कॉलरशिप के तहत 14 व सैनिक विद्यालय पिथौरगढ़ में पांच छात्र सहित कुल 449 छात्र लाभान्वित हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें