Advertisement
.. और खाली कर ली बस
मोतिहारी : संग्रामपुर से मोतिहारी आने वाली रमना ट्रैवल्स बस से जिंदा बम बरामद होने के बाद यात्रियों में हड़कंप मचा गया़ जैसे ही लोगों को पता चला कि उनके सिर के ठीक उपर लॉगेज रैक पर कॉटरुन में मौत का समान रखा है, बिना समय गंवाये यात्रियों ने बस को खाली कर दिया़ यह […]
मोतिहारी : संग्रामपुर से मोतिहारी आने वाली रमना ट्रैवल्स बस से जिंदा बम बरामद होने के बाद यात्रियों में हड़कंप मचा गया़ जैसे ही लोगों को पता चला कि उनके सिर के ठीक उपर लॉगेज रैक पर कॉटरुन में मौत का समान रखा है,
बिना समय गंवाये यात्रियों ने बस को खाली कर दिया़ यह महज संयोग है कि रास्ते में बम फटा नहीं, वरना एक बड़ी अनहोनी हो जाती़ अब सवाल यह है कि आखिर बस में बम किसने रखा़ बम रखने के पीछे मकसद क्या था, कहीं शहर को दहलाने की साजिश तो नहीं रची गयी थी़ यह तीनों सवाल जांच का महत्वपूर्ण पहलू है़
हालांकि पुलिस का मानना है कि कॉटुन के अंदर से मिले परचे पर जिस चाय के दुकानदारों का नाम लिखा है, उसको फंसाने के लिए बस में बम रखा गया था़ सुतली लपेटा हुआ टीन के चार डब्बे के अंदर विस्फोटक है या फिर उसे बम का शक्ल दिया गया है, इसकी जांच के लिए बम निरोधक दस्ता का बुलाया गया है़ जांच के बाद ही इसका खुलासा होगा़ बताया जाता है कि छतौनी बस स्टैंड के चाय दुकानदार किशुन सहनी के दुकान से कुछ दिन पहले एक झोला में देसी पिस्टल मिला था़ वहां पिस्टल होने की सूचना किसी अज्ञात व्यक्ति ने दी थी़
उस समय जांच में पता चला था कि उसको फंसाने के लिए दुकान के अंदर झोला में पिस्टल रख दिया गया था़ ठीक उसी तरह इस बार भी एक अज्ञात व्यक्ति ने बस में बम होने की सूचना दी़ पुलिस का कहना है कि किशुन व सुदामा का पट्टीदारों के साथ जमीनी विवाद चल रहा है़ जिस पट्टीदार से विवाद है, उसका ससुराल संग्रामपुर के भवानीपुर गांव में है, जबकि बस भी भवानीपुर से ही खुलती है़ ऐसे में संदेह है कि किशुन व सुदामा को फंसाने के लिए बस के अंदर बम रखा गया है़ छतौनी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि जांच पड़ताल चल रही है़ बहुत जल्द साजिश का भंडाफोड़ कर लिया जायेगा़
महिला बोगी में यात्र करते चार धराये
मोतिहारी. आरपीएफ की समस्तीपुर सीआइबी टीम ने शुक्रवार को छापेमारी कर चार यात्रियों को पकड़ा है़ हिरासत में लिये गये यात्री महिला बोगी में अनाधिकृत रूप से यात्र कर रहे थ़े यात्रियों को बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ को सौंप दिया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement