Advertisement
सिर में गोली मारने का जारी था फरमान
अजय यादव हत्याकांड : राजीव ने हत्या की प्लानिंग के लिए खरीदे थे तीन मोबाइल मोतिहारी : कृष्णा गैस एजेंसी के मालिक अजय कुमार यादव की हत्या में उनके बिजनेस पार्टनर का पुत्र राजीव राय ने गहरी साजिश रची थी़ पुलिस से बचने के लिए उसने आधुनिक तरीका भी अपनाया़ अपराधियों से संपर्क करने व […]
अजय यादव हत्याकांड : राजीव ने हत्या की प्लानिंग के लिए खरीदे थे तीन मोबाइल
मोतिहारी : कृष्णा गैस एजेंसी के मालिक अजय कुमार यादव की हत्या में उनके बिजनेस पार्टनर का पुत्र राजीव राय ने गहरी साजिश रची थी़ पुलिस से बचने के लिए उसने आधुनिक तरीका भी अपनाया़ अपराधियों से संपर्क करने व प्लान बनाने के लिए उसने तीन नये मोबाइल खरीदे.
उसके साथ नया सिम कार्ड भी लिया़ एक मोबाइल अपने पास रखा, जबकि एक-एक मोबाइल अपराधी कृष्णा यादव व सुदामा सहनी को दिया़ उसका सख्त निर्देश था कि अजय को सिर में गोली मारनी है, ताकि बचने का कोई चांस नहीं रह़े
उसने अपराधियों को यह भी कहा था कि हत्या करने के बाद मोबाइल व सिम कार्ड को तोड़ कर फेंक देना है़ कृष्णा ने घटना को अंजाम देने के बाद अपनी मोबाइल मोतीझील में फेंक दिया, जबकि सुदामा मोबाइल लेकर घर चला गया़
इसका खुलासा हथियार के साथ गिरफ्तार अपराधी कृष्णा ने किया है़ उसने पुलिस को बताया है कि अपने गैस एजेंसी के कार्यालय में घुस कर गोली मारने का प्लान था, लेकिन पकड़े जाने के डर से प्लान चेंज हो गया़ दूसरी प्लानिंग सुनसान जगह पर घटना को अंजाम देने की बनी़
एक बाइक पर सवार होकर रवि, सुदामा व कृष्णा आठ अप्रैल को चार बजे छतौनी चौक पर पहुंच चुके थ़े अजय कार्यायल बंद कर बाइक से घर के लिए चले तो राजीव ने फोन पर कहा शिकार निकल चुका है, जिसके बाद छतौनी चौक से पीछा करते हुए अपराधियों ने को-ऑपरेटिव बैंक के पास कनपट्टी में पिस्टल सटा गोली मार दी़
प्रणाम कर करायी पहचान
अजय की पहचान कराने के लिए राजीव ने अपने एक आदमी को कांट्रैक्ट कीलरों के साथ गैस गोदाम पर भेजा था़ कृष्णा व सुदामा बाइक से गोदाम से कुछ दूर पर रूक गय़े उनसे कहा गया था कि जिस व्यक्ति को प्रमाण करेंगे, वहीं अजय राय है़ उसकी हत्या करनी है़ राजीव ने अपराधियों को अगले दिन फोन कर बुलाया़ उसने अजय की गतिविधि के पल-पल की सूचना अपराधियों को देनी शुरू की़
किच कर गयी कृष्णा की गोली
अजय को पहली गोली अपराधी कृष्णा यादव ने मारी, लेकिन गोली किच कर गया़ बाइक रवि सहनी चला रहा था़ कृष्णा बीच में व सुदामा पीछे बैठा था़ कृष्णा की गोली किच करने के बाद सुदामा ने पिस्टल निकाल अजय के कनपट्टी में गोली दाग दी, जिसके बाद बाइक लेकर अजय सड़क पर गिर पड़े घटना के बाद कृष्णा व सुदामा हथियार लहराते हुए गांधी चौक होकर भाग निकले.
रांची में कृष्णा की प्रेमिका
अपराधी कृष्णा एमएस कॉलेज में इंगलिश से ऑनर्स कर रहा है़ उसकी तीन प्रेमिकाएं हैं. एक रांची में रहती है, दूसरी मुजफ्फरपुर के साहेबगंज व तीसरी प्रेमिका का घर चांदमारी में है़ घटना के बाद अपनी प्रेमिका के पास रांची चला गया था़ उसका पहनावा किसी रइसजादे से कम नहीं था़ ब्रांडेड जूता, पैंट व जींस का वह शौकीन है़
पहले भी कर चुका है दो हत्याएं
हरसिद्घि के धवही गांव निवासी चौकीदार नागेंद्र यादव का पुत्र कृष्णा पहले भी दो हत्या कर चुका है़ तुरकौलिया के रघुनाथपुर हार्डवेयर व्यवसायी गणोश सिंह व हरसिद्घि के शिवशंकर यादव की हत्या में शामिल रहा है़ हरसिद्घि में थाना कांड संख्या 293/11, तुरकौलिया में थाना कांड संख्या 447/12 दर्ज है़ उसके विरुद्ध अब छतौनी में हत्या के अलावे आर्म्स एक्ट के तरह थाना कांड संख्या 72/15 दर्ज किया गया है़
अजय की पत्नी की तबीयत बिगड़ी
मोतिहारी. कृष्णा गैस एजेंसी के मालिक अजय कुमार यादव की मौत से उनकी पत्नी कौशल्या देवी को गहरा सदमा लगा है़ बुधवार की रात उनकी हालत काफी खराब हो गयी़ उन्हें आनन-फानन में परिजन डॉ आशुतोष शरण के पास लेकर पहुंच़े शरण नर्सिग होम में इलाज के बाद गुरुवार को 12 बजे के आसपास उनकी हालत में सुधार हुआ़ स्थिति सुधार होने पर घर वाले कौशल्या को लेकर चले गय़े
बंद रही तमाम गैस एजेंसी
मोतिहारी. कृष्णा गैस एजेंसी के मालिक की हत्या से नाराज सभी गैस वितरक गुरुवार को हड़ताल पर रह़े एजेंसी सहित गोदाम में ताला लगा रहा़ गुप्ता गैस एजेंसी, रंजन गैस एजेंसी, राधिका गैस एजेंसी, एचपी गैस एजेंसी सहित जिले के तमाम गैस वितरकों ने तालाबंदी कर घटना का विरोध जताया़ तालाबंदी से कई गैस उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ी़ गैस वितरकों ने एक दिवसीय हड़ताल कर घटना की साजिश रचने वाले साजिशकर्ता को तत्काल गिरफ्तारी के साथ पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement