13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सब इंस्पेक्टरों से होगी पूछताछ

गिरफ्तार पुलिसकर्मी ने वरीय अधिकारी से की थी शिकायत मोतिहारी : कोलकाता के स्वर्ण व्यवसायी के कर्मी को अगवा कर लूटे गये स्वर्ण की बरामदगी मामले में जिला पुलिस के दो सब इंस्पेक्टरों से पूछताछ होगी़ छापेमारी टीम में शामिल जिला पुलिस के सब इंस्पेक्टर ललित कुमार व विजय कुमार से जीआरपी पूछताछ करेगी. लूट […]

गिरफ्तार पुलिसकर्मी ने वरीय अधिकारी से की थी शिकायत
मोतिहारी : कोलकाता के स्वर्ण व्यवसायी के कर्मी को अगवा कर लूटे गये स्वर्ण की बरामदगी मामले में जिला पुलिस के दो सब इंस्पेक्टरों से पूछताछ होगी़ छापेमारी टीम में शामिल जिला पुलिस के सब इंस्पेक्टर ललित कुमार व विजय कुमार से जीआरपी पूछताछ करेगी. लूट का बरामद सोना कार्रवाई के दौरान पुलिस को कहां से हाथ लगा इससे संबंधित विषयों पर जीआरपी उनसे पूछताछ करेगी़
मामले में दोनों सब इंस्पेक्टर का बयान भी दर्ज किया जायेगा़ इसको लेकर जीआरपी दोनों सब इंस्पेक्टरों से पूछताछ के लिए संपर्क करने का प्रयास कर रही है़ जानकारी देते हुए कांड के अनुसंधानकर्ता सह बापूधाम मोतिहारी रेल थानाध्यक्ष सरयुग राम ने बताया कि जिला पुलिस को इसकी सूचना दी गयी है़ मामले में दोनों सब इंस्पेक्टरों से पूछताछ किया जायेगा़ कयास लगाये जा रहे हैं कि पूछताछ के बाद दोनों सब इंस्पेक्टर को जीआरपी सरकारी गवाह बनायेगी़
दिया जांच का आदेश
वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बरामद सोना मामले की जांच फिर से शुरू की गयी है़ सूत्र बताते हैं कि मामले में गिरफ्तार पुलिसकर्मी रू पेश गिरी की शिकायत पर जीआरपी के वरीय अधिकारी ने मामले की पुन: जांच कर रिपोर्ट देने का निदेश दिया है़ बताया जाता है कि पुलिसकर्मी रूपेश ने समाचारपत्रों में छपी खबर की कतरन लगाते हुए जीआरपी को वरीय अधिकारी से यह शिकायत की है कि लूट का सोना झाड़ी से बरामद हुआ है़
जबकि कांड के अनुसंधानकर्ता द्वारा लूट का बरामद सोना को पुलिस लाइन स्थित बक्सा से जब्त होने की बात कही गयी है़ रूपेश ने मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार करते हुए पुन: जांच कराने की मांग की है़
पुलिस लाइन से मिला था सोना
घटना के बाद सूचना पर जीआरपी ने जिला पुलिस के सहयोग से पुलिस लाइन में छापेमारी कर लूट का एक किलो सोना सहित तीन लाख 12 हजार रुपया जब्त किया था़ छापेमारी टीम में जीआरपी व जिला पुलिस के पदाधिकारी से लेकर अधिकारी व आरपीएफ के भी पदाधिकारी मौजूद थ़े पुलिस के मुताबिक लूट का सोना पुलिस लाइन स्थित बैरक नंबर एक से पुलिस कर्मी रूपेश गिरी के बक्सा से बरामद हुआ़ मौके पर ही जिला पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थ़े इधर अनुसंधान में भी जीआरपी को पुलिसकर्मी रूपेश गिरी व लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के बदमाशों के साथ बातचीत मोबाइल पर होने के साक्ष्य कॉल डिटेल में मिले हैं
क्या है मामला
29 जनवरी को बापूधाम रेलवे स्टेषन पर खडी पूर्वाचल एक्सप्रेस से कोलकाता के स्वर्ण व्यवसायी के कर्मी बापी मंडल को अगवा कर अपराधियों ने दो किलो सोना व 12 लाख नकद लूट लिया था़ घटना के बाद त्वरित कार्रवाई कर आरपीएफ ने संजू चौधरी को गिरफ्तार कर श्री मंडल को मुक्त कराया लिया़ उसकी निशानदेही पर सिपाही रूपेश गिरी पकड़ा गया़ रूपेश के बताये जगह से पुलिस ने लूट का एक किलो सोना व तीन लाख रुपये बरामद किया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें