19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पीड ब्रेकर पर जरूरी है ‘ब्रेक’ लगाना

पटना हाइकोर्ट ने 15 दिनों के अंदर स्पीड ब्रेकर हटाने को कहा मोतिहारी : पटना हाइकोर्ट ने 15 दिनों के अंदर स्पीड ब्रेकर हटाने का निर्देश दिया है़ इस निर्देश से केवल स्कूल व अस्पतालों को अलग रखा गया है़ स्कूल व अस्पतालों के पास स्पीड ब्रेकर हो सकता है़ इससे संबंधित निर्देश पथ निर्माण […]

पटना हाइकोर्ट ने 15 दिनों के अंदर स्पीड ब्रेकर हटाने को कहा
मोतिहारी : पटना हाइकोर्ट ने 15 दिनों के अंदर स्पीड ब्रेकर हटाने का निर्देश दिया है़ इस निर्देश से केवल स्कूल व अस्पतालों को अलग रखा गया है़ स्कूल व अस्पतालों के पास स्पीड ब्रेकर हो सकता है़ इससे संबंधित निर्देश पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को दिया गया है, जिन्हें अपने विभाग के अधिकारियों से कोर्ट के आदेश का पालन करवाना है़
ऐसे में जब ‘प्रभात खबर’ ने स्पीड ब्रेकर के संबंध में जानकारी जुटानी शुरू की तो केवल मोतिहारी शहर में ही ब्रेकरों की संख्या हजारों में पहुंच गयी़
सड़क काट निकालते नाली
शहर में लोगों के बीच स्पीड ब्रेकर बनाने की होड़ लगी है, जिसका मन हुआ सड़क को घेर कर ब्रेकर बना लिया़ इन रास्तों से अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधि तक गुजरते हैं, लेकिन कोई इसके बारे में जानकारी लेने की तकलीफ नहीं करता है़ आमजनों की माने तो घर के सामने ब्रेकर बनवाना लोगों के लिए शान व दबंगता की बात हो गयी है़कुछ लोग नाला निकालने के लिए सड़क को काट कर ब्रेकर बनाते हैं, जिसके नीचे से नाली निकाल लेते है़.
राहगीरों के लिए घातक
प्रभात खबर की टीम ने जब लोगों से स्पीड ब्रेकर के बारे में राय जाननी चाही तो 90 प्रतिशत लोगों का कहना है कि गली-मुहल्लों में स्पीड ब्रेकर का होना घातक है़ इससे तरह-तरह की बीमारियां व परेशानियां होती है़ं मुहल्लों में ब्रेकर नहीं होने चाहिय़े जिला मुख्यालय के अगरवा, चांदमारी, बलुआ टाल, गोपालपुर, छतौनी आदि मुहल्लों में ऐसे ब्रेकर बने हैं,
जिनके निर्माण के समय किसी तरह के मानक का पालन नहीं किया गया है. जिसका जितनी इच्छा होती है, उतना ऊंचा ब्रेकर बना देता है़ यह सिलसिला लगातार जारी है़ कई मुहल्लों के लोगों का कहना था कि लोगों ने ब्रेकर इसलिए बनाया है ताकि लापरवाह तरीके से वाहन चलाने वालों की गति पर रोक लगे, लेकिन इससे आमजनता की ही परेशानी बढ़ गयी है़
ईंधन की ज्यादा खपत
मुहल्लों में स्पीड ब्रेकर होने से ईंधन की ज्यादा खपत होती है़ स्पीड ब्रेकर के पास गाड़ियों की स्पीड कम करनी पड़ती है और ब्रेकर पास कर जाने के बाद गाडी की स्पीड बढ़ती है़ इस बीच में गाडियों में ईंधन की ज्यादा खपत होती है़ साथ ही साथ गाड़ियों के ईंजन में भी ज्यादा घिसाव होता है़
बीमार लोगों को परेशानी
सड़क पर ब्रेकर होने के कारण बीमार लोगों की परेशानी बढ़ जाती है़ कभी-कभी लोग ब्रेकर के पास अपनी गाड़ी की स्पीड कम नहीं कर पाते और उसी स्पीड में ब्रेकर पार करते है़.
ऐसी स्थिति में रीढ़ की बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है़ बाइक चलाने वालों के साथ अक्सर ऐसा होता है़ इस संबंध में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष कुमार का कहना है कि सड़कों पर ब्रेकर होने से लोगों की परेशानी बढ़ी है़ कुल मिलाकरब्रेकर पर ब्रेक लगाना जरूरी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें