Advertisement
डीएम व एसपी के आदेश को ‘ठेंगा’
एनएच पर वसूली : पुलिस को दिखता नहीं या पुलिस देखना नहीं चाहती एनएच 28 ए पर नगर परिषद के नाम पर रसीद देकर नेपाल जाने वाले भारी वाहनों से पैसा वसूला जा रहा है. खबर प्रकाशन के बाद पार्षदों के एक दल ने नप के इओ से लेकर डीएम तक से मिल कर पत्र […]
एनएच पर वसूली : पुलिस को दिखता नहीं या पुलिस देखना नहीं चाहती
एनएच 28 ए पर नगर परिषद के नाम पर रसीद देकर नेपाल जाने वाले भारी वाहनों से पैसा वसूला जा रहा है. खबर प्रकाशन के बाद पार्षदों के एक दल ने नप के इओ से लेकर डीएम तक से मिल कर पत्र दिया. वसूली रोकने की बात हुई, लेकिन अब तक वसूली रोकने के लिए न छापेमारी हुई और ना ही गिरफ्तारी. वसूली धड़ल्ले से जारी है, जबकि प्रशासन का कहना है कि वसूली रूक गयी है. वहीं दूसरी ओर नेपाल जाने वाले सभी वाहन चालकों से सौ-सौ रुपया लिया जा रहा है.
रक्सौल : सालों से नगर परिषद के नाम से एनएच पर होने वाली वसूली पर वर्ष 2013 में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने ब्रेक लगाने का काम किया था. तब एक साल में तीन एफआइआर दर्ज हुई थी. संवदेक समेत एक दर्जन लोग जेल गये थे. तब से एनएच पर वसूली बंद थी.
एकाएक फिर से एनएच वसूली शुरू हो गयी है. ‘प्रभात खबर’ ने बीते सात अप्रैल के अंक में शीर्षक ‘जबरन वसूली : नेपाल जाने वाले भारी वाहनों से लिये जा रहे 100-100 रुपया’ प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुई थी, लेकिन एनएच पर वसूली रोकने के लिए प्रशासन का प्रयास विफल है. एक ओर पुलिस यह कह रही है कि एनएच वसूली बंद है, जबकि एनएच वसूली धड़ल्ले से जारी है.
न छापेमारी, न गिरफ्तारी
लगभग दो माह से एनएच वसूली शुरू है. एनएच वसूली करने वाले लोग रसूखदार व दबंग हैं. वर्ष 2013 में तत्कालीन सांसद साबिर अली व उनके समर्थक एड़ी-चोटी का जोर लगाये थे. बावजूद तत्कालीन एसपी विनय कुमार को मोतिहारी से पुलिस की टीम भेजना पड़ा था.
इसके बाद कई लोग गिरफ्तार हुए थे. रक्सौल थाना में वर्ष 2013 में तीन प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इसमें से दो प्राथमिकी पुलिस के बयान पर दर्ज है. इस बार खबर प्रकाशन के बाद एनएच वसूली रूक जाने की बात एसडीपीओ कहते हैं, लेकिन जब पुलिस न तो छापेमारी की और ना वसूली करने वाले गिरफ्तार हुए तो वसूली रुकी. एनएच वसूली रोकने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का फरमान जारी हुआ, लेकिन वसूली नहीं रुकी.
प्रभात पड़ताल
प्रभात खबर की टीम जब इस पड़ताल में जुटी की क्या एनएच वसूली बंद हो गयी है तो एक भी चालक ने यह नहीं कहा कि नगर परिषद के नाम पर अवैध उगाही नहीं हो रही है. रक्सौल शहर में एनएच पर भारी मालवाहक वाहनों की लाइन सुबह से शाम तक लगी रहती है. अनुमान के मुताबिक एक दिन में लगभग 250 से 300 भारी मालवाहक एनएच होकर नेपाल जाते हैं. नेपाल जाने वाले एक दर्जन ट्रक चालकों से पूछा गया. सबने एक पीली रसीद दिखाई. जिस पर कार्यालय नगर परिषद लिखा था. रसीद पर दैनिक शुल्क 100 रुपया अंकित था. सभी चालकों ने कहा कि जबरन उनसे सौ-सौ रुपया लिया गया.
गाड़ी नंबर एनएल01जी/1312 के चालक मो जहांगीर ने बताया कि वह कोलकाता से नेपाल कंटेनर लेकर जा रहा था. शहर के बाहर पीली रसीद देकर डंडा दिखा कर एक सौ रुपया लिया गया.
वाहन संख्या एनएल01जे/0498 के चालक ने बताया कि वह जूस लेकर नेपाल जा रहा था. एक पीली रसीद दिया और कहा कि नगर पालिका टैक्स तो देना होगा. सौ रुपया दिया तो आगे बढ़ने दिया.
वाहन संख्या बीआर06जीए/2534 के चालक ने बताया कि वह कहलगांव से नेपाल सीमेंट की मिट्टी लेकर जा रहा था. नगर पालिका टैक्स बता कर एक रसीद दिया और सौ रुपया ले लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement