12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार समेत युवक गिरफ्तार

रक्सौल : नेपाल के सीमाई इलाके वीरगंज में कपड़ा व्यवसायी पर गोली चलाने के आरोप में नेपाल पुलिस ने भारतीय युवक को गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी अशोक सिंह के पुत्र 19 वर्षीय अक्षयराम उर्फ रवि सिंह के रूप में की गयी है. उसके पास से अमेरिकन पिस्टल, देसी कट्टा, दस राउंड […]

रक्सौल : नेपाल के सीमाई इलाके वीरगंज में कपड़ा व्यवसायी पर गोली चलाने के आरोप में नेपाल पुलिस ने भारतीय युवक को गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी अशोक सिंह के पुत्र 19 वर्षीय अक्षयराम उर्फ रवि सिंह के रूप में की गयी है.
उसके पास से अमेरिकन पिस्टल, देसी कट्टा, दस राउंड गोली व सूतली बम भी बरामद किया गया है. बम को निष्क्रिय कर दिया गया. पर्सा जिला पुलिस कप्तान दिवेश लोहनी ने प्रेस वार्ता में बताया कि घटना के बाद युवक को नेपाल पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि जांच में हालांकि युवक की किसी प्रकार की आपराधिक पृष्ठभूमि सामने नहीं आयी है. एसपी श्री लोहनी ने बताया कि आरोपित रवि कुमार झारखंड से ग्रेजुएट है. वह यहां अपराध करने के लिए कैसे आया, इसकी जांच की जा रही है. साथ ही एक अन्य फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है. वहीं घटनास्थल से बरामद बम को नेपाली सेना के बम निष्क्रिय दस्ता ने निष्क्रिय कर दिया है.
बता दें कि रविवार की शाम बीआर 06 एजे 0707 नंबर की भारतीय बाइक पर सवार दो आये थे. युवकों ने वीरगंज के गहवा माई मंदिर के समीप स्थित महावीर गल्ला कपड़ा दुकान के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दी. इसके बाद दुकान संचालक महेश कदमिया को निशाना बना कर गोली चलायी थी. घटना में व्यवसायी श्री कदमिया घायल हो गये थे.
उनका इलाज नारायणी उपक्षेत्रीय अस्पताल में कराया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बतायी जाती है. अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गयी है. इधर इस पूरे मामले के बाद नेपाल पुलिस ने सीमाई इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है. हर आने-जाने वाले की सघन जांच की जा रही है. इसके साथ इंडियन नंबर की मोटरसाइकिल के नेपाल इंट्री के कागजात की भी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें