28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ लाख नगदी समेत लाखों की चोरी

घर में कोई सदस्य नहीं रहने का चोरों ने उठाया फायदा रक्सौल : थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा लक्ष्मीपुर निवासी खुर्शीद आलम उर्फ पप्पू के घर को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति चोरी कर ली गयी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खुर्शीद आलम […]

घर में कोई सदस्य नहीं रहने का चोरों ने उठाया फायदा
रक्सौल : थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा लक्ष्मीपुर निवासी खुर्शीद आलम उर्फ पप्पू के घर को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति चोरी कर ली गयी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खुर्शीद आलम का परिवार बीतें पांच दिनों से इलाज के सिलसिले में छौड़ादानो प्रखंड के खैरवा बाजार स्थित स्वास्थ्य केन्द्र खैरवा गये थे.
इस दौरान घर का एक सदस्य यहीं घर में रहता था, लेकिन शुक्रवार की रात घर में कोई नहीं था, जिसका लाभ उठाते हुए चोरों ने उक्त घर को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया.
पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए गृहस्वामी श्री आलम ने बताया कि चोरी की घटना में घर में रखे गये एक लाख नगद, पांच लाख के आभूषण, एक गैस सिलेंडर व अन्य आवश्यक सामानों की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा की गयी है. उन्होंने बताया कि चोर मुख्य द्वार का ताला काटकर घर में प्रवेश किये है.
साथ ही घर के किसी सदस्य के नहीं होने का लाभ उठाते हुए चोरी की घटना को अंजाम देकर चलते बने हैं. इधर इस मामले की सूचना पर रक्सौल थाना के सहायक अवर निरीक्षक अमरनाथ प्रसाद ने घटनास्थल पर जाकर मामले की छानबीन की. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष दयानाथ झा ने बताया कि आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कोई घर से कहीं जा रहा है तो इसकी सूचना थाना को दे ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके.
वहीं दूसरी ओर पलनवा थाना क्षेत्र के भेलाही ओपी स्थित मुसहरवा गांव में शुक्रवार की रात एक घर का दरवाजा तोड़ कर 50 हजार नगदी समेत अन्य सामान चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुसहरवा निवासी सुकदेव पंडित के घर में रात्रि करीब 10 बजे चोरों ने घर का दरवाजा तोड़ घर में रखे पेटी को घर से बाहर निकाल बगल के खेत में ले जाकर उसमे रखे नगदी समेत अन्य सामान चोरी कर लिया. इस दौरान गृहस्वामी के द्वारा शोर मचाने पर मुहल्ले वाले पहुंचे.
घटना की सूचना पर भेलाही ओपी थानाध्यक्ष भवनाथ कुमार, पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार, घटनास्थल पर पहुंचे. काफी खोजबीन के बाद घर की पेटी खेत से बरामद की गयी. वहीं इस संबंध में भेलाही ओपी प्रभारी भवनाथ कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. समाचार लिखे जाने तक आवेदन नहीं मिला था, जिसको लेकर मामला दर्ज नहीं किया जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें