Advertisement
चिरैया में चार बच्चे झुलसे
विभिन्न प्रखंडों में आग ने मचाया तांडव बिजली का तार गिरने समेत गुरुवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में अगलगी की कई घटनाएं हुईं. चिरैया में अगलगी में आठ घरों में आग लगने से चार बच्चे झुलस गय़े, जिनका इलाज मोतिहारी में चल रहा है़ कोटवा में दो एकड़ गेहूं की फ सल, चकिया में […]
विभिन्न प्रखंडों में आग ने मचाया तांडव
बिजली का तार गिरने समेत गुरुवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में अगलगी की कई घटनाएं हुईं. चिरैया में अगलगी में आठ घरों में आग लगने से चार बच्चे झुलस गय़े, जिनका इलाज मोतिहारी में चल रहा है़ कोटवा में दो एकड़ गेहूं की फ सल, चकिया में एक एकड गेहूं की फ सल व सिकरहना में दो दुकान जल गयी.
चिरैया में दमकल की गाड़ी समय से नहीं पहुंचा पायी ़ घटनाओं में लाखों की संपत्ति, जेवर, कपड़ा, अनाज समेत अन्य सामान जल गये. पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
मोतिहारी : चिरैया प्रखंड के आमगाछी गांव में गुरुवार की दोपहर अचानक लगी आग से करीब आधा दर्जन मवेशी सहित आठ घर जल कर गये. घटना में चार बच्चे भी गंभीर रुप से झुलस गय़े
घायल बच्चों में रसूल मियां का पुत्र चार वर्षीय रेयाज, गफूर मियां का पुत्र पांच वर्षीय भोला व मोती मियां का पुत्र छह वर्षीय रुस्तम का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके नाजुक स्थिति को देखर उसे मोतिहारी रेफ र कर दिया़ वहीं घटना की खबर मिलते ही सीओ सीताराम दास, अंचल निरीक्षक शिव सागर सिंह व राजस्व कर्मचारी अरविंद कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लेने में जुटे हुए हैं.
आग से भीखर मियां, मकबूल मियां, मइद आलम मिया़, मोती मियां, रसूल मियां, समसूल मियां व नन्हक मियां का घर जल गया. इधर, मुखिया राजेंद्र यादव ने घटनास्थल पर पहुंच अगिAपीड़ितों के बीच 500-500 रुपये व 50 किलो खाद्यान्न मुहैया कराया है़
कोटवा. प्रखंड क्षेत्र के मच्छरगांवा पंचायत के गिदराही टोला के समीप दुबउलीया चंवर में गुरुवार की दोपहर में बिजली का तार टूटने से लगी आग में करीब 25 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी़ लोगों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया़ अन्यथा अगिA की लपट से हजारों एकड़ फसल के साथ गांव तबाह हो जाता़
बताया कि आग लगने के समय पछुआ हवा के कारण आग की लपट इतनी तेज थी कि लोगों के हाथ- पांव तक झुलस रहे थ़े खेती में मेहनत करने के बाद लोग फसल को यू ही जलता नहीं देख पाये. इस कारण लोग जान जोखिम में डाल कर आग बुझाने में जुट गय़े मौके पर पहुंची पुलिस भी लाचार दिखी़ दमकल का प्रखंड मुख्यालय में न होना फिर से किसानों के लिए अभिशाप साबित हुआ़ लोगों ने आग की सूचना सीओ को दी़ सीओ ने दमकल को दी, तब जाकर आग बुझने के एक घंटा के बाद दमकल घटनास्थल पर पहुंचा. तब तक आग बूझ चुकी थी़ अगिA पीड़ितों में राजेंद्र महतो, सुभाष महतो, प्रेम महतो, रामायण महतो, चनर मांझी, मिठाई लाल, रामदेव मांझी, मदन मिश्र, ब्रजकिशोर मिश्र, मंटू यादव, देवीलाल साह, रामबाबू महतो, बैरिस्टर महतो, दीनानाथ महतो, खेदू यादव सहित दर्जनों लोग शामिल हैं़ सीओ शीला रानी गुप्ता ने बताया कि क्षति का आकलन करने के लिए बीएओ को भेजा गया है़
चकिया. मनीछपरा पंचायत के माधोपुर गोविंद गांव के मटकान सरेह में गुरुवार के दोपहर में ग्यारह हजार वोल्ट का तार गिरने से आग लग गयी. घटना में एक एकड़ गेहूं की फसल जल गयी. प्रभावी लोगों में उपेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र महतो, अनुप दास शामिल हैं.
ग्रामीणों ने तुरंत पंपसेट को चालू कर आग पर काबू पाया. इससे अन्य किसानों के गेहूं के फसल जलने से बच गये. इसकी जानकारी ग्रामीण सह राजद वरीय नेता नितेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह ने दी.
बनकटवा. प्रखंड क्षेत्र के बनकटवा नहर चौक के निकट गुरुवार की दोपहर अचानक लगी भीषण आग में कई आवासीय व गैरआवासीय फूस के घर जल कर राख हो गये. अगलगी में करीब नौ बकरियों सहित अनाज, कपड़ा और जलावन के अलावे कई अन्य सामान जल गये. विधायक प्रतिनिधि उमाकांत प्रसाद ने बताया कि शिवनाथ साह, किशुन साह, विशुन मुखिया, राम एकवाल मुखिया का घर जल गया. मौके पर पहुंचे बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता ने सिकरहना एसडीओ कुमार स्वप्निल से दूरभाष पर संपर्क कर फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलायी. तब जाकर आग पर काबू पाया गया.
सिकरहना. अगलगी में दो दुकान जल गये. गुरुवार की सुबह बाजार के आरिफ टेलीकॉम मोबाइल दुकान व कपड़ा सिलाई की दुकान में बिजली के शॉट-सर्किट से आग लग गयी. ग्रामीणों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया गया.
दोनों दुकानदार के अनुसार लगभग दो लाख की संपत्ति क्षति होने का अनुमान है. आरिफ टेलीकॉम दुकान खकही गांव निवासी अब्दूल रहमान व दर्जी दुकान भोला की है. मधुबन. थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में गुरुवार सुबह लगी आग से तीन घर जल गय़े ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया़
लेकिन तब तक लाखों की संपत्ति स्वाहा हो चुकी थी़ आग पर काबू पाये जाने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची़ जानकारी के अनुसार गांव के लक्ष्मीनारायण राय, श्यामजी पासवान, कामेश्वर पासवान के घर जल गय़े बताया जाता है कि घर में रखे पलंग, बिछावन व अनाज जल गय़े श्यामजी पासवान का टेंट का सामान भी जलने की सूचना है़ सीआइ राजेश कुमार ने बताया की एक आवासीय व दो गैरआवासीय घर जले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement