Advertisement
आत्मा ने दिया तोहफा, प्रशिक्षण भवन में लगेगी किसान पाठशाला
मोतिहारी : कृषि का परिदृश्य जिले में जल्द ही बदलने वाला है. अब यहां के किसान तकनीक आधारित खेती करेंगे. इसके लिए किसानों को प्रशिक्षित किया जायेगा. तकनीकी प्रशिक्षण के लिए किसान को बाहर नहीं जाना पड़ेगा, घर में ही अब किसानों को तकनीकी गुर सीखने का अवसर प्राप्त होगा. किसानों को यह सुविधा आत्मा […]
मोतिहारी : कृषि का परिदृश्य जिले में जल्द ही बदलने वाला है. अब यहां के किसान तकनीक आधारित खेती करेंगे. इसके लिए किसानों को प्रशिक्षित किया जायेगा.
तकनीकी प्रशिक्षण के लिए किसान को बाहर नहीं जाना पड़ेगा, घर में ही अब किसानों को तकनीकी गुर सीखने का अवसर प्राप्त होगा. किसानों को यह सुविधा आत्मा की पहल से मिली है. जिला कृषि कार्यालय परिसर में प्रशिक्षण भवन का निर्माण कर आत्मा ने जिले के किसानों को तोहफा दिया है. बाहर से कृषि वैज्ञानिक यहां आकर किसानों को खेती की नवीनतम तकनीकी जानकारी देंगे.
आज करेंगे उद्घाटन
किसानों के लिए बना प्रशिक्षण भवन पूरी तरह तैयार है. भवन का उद्घाटन गुरुवार को होगा. कृषि परिक्षेत्र मुजफ्फरपुर के संयुक्त कृषि निदेशक पंकज कुमार प्रशिक्षण भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद प्रशिक्षण भवन में किसानों को तकनीकी ज्ञान की पाठशाला लगनी शुरू हो जायेगी.
हाइटेक है प्रशिक्षण भवन
जिला कृषि कार्यालय में किसानों को प्रशिक्षण के लिए बना भवन पूरी तरह हाईटेक है. भवन के अंदर किसानों की बैठने से लेकर डेस्क तक की आधुनिक व्यवस्था की गयी है. प्रशिक्षण हॉल के अंदर की दीवार कृषि स्लॉगन से पटी हुई है. शीघ्र ही भवन में प्रोजेक्टर लगाने व वातानुकूलित बनाने की योजना है.
50 किसानों की है क्षमता
प्रशिक्षण भवन में 50 किसान के बैठने की क्षमता है. इसके लिए डेस्क के दोनों तरफ कतारबद्ध 25-25 की संख्या में चेयर लगाये गये हैं. जबकि सामने अधिकारी व वैज्ञानिकों की बैठने के लिए अलग से चार चेयर लगाने की व्यवस्था की गयी है. भवन के अंदर की व्यवस्था प्रशिक्षण स्थल के लिए पूरी तरह उपयुक्त है.
पांच लाख की लागत
किसान प्रशिक्षण भवन आत्मा द्वारा बनाया गया है. इसके निर्माण पर 5 लाख रुपये खर्च हुआ है. जबकि भवन को वातानुकूलित बनाने व प्रोजेक्टर लगाने पर इसके लिए अतिरिक्त राशि लगेगी. जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण भवन निर्माण के लिए यह राशि पूर्व से आवंटित था, जबकि तत्कालीन पीडी की निर्माण में दिलचस्पी नहीं रखने के भवन का निर्माण कारण कार्य लंबित रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement