Advertisement
अगलगी में सात घर जले
सूचना मिलने के डेढ़ घंटे बाद पहुंचा दमकल पहाड़पुर : प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी सिसवा पंचायत के नयागांव में बुधवार को अगलगी में सात घर जल गय़े आग दिन के लगभग 11.50 बजे लगी़ घटना की सूचना फायर ब्रिगेड कार्यालय अरेराज को दी गयी, परंतु अरेराज से नयागांव की दूरी नौ किलोमीटर तय करने में […]
सूचना मिलने के डेढ़ घंटे बाद पहुंचा दमकल
पहाड़पुर : प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी सिसवा पंचायत के नयागांव में बुधवार को अगलगी में सात घर जल गय़े आग दिन के लगभग 11.50 बजे लगी़ घटना की सूचना फायर ब्रिगेड कार्यालय अरेराज को दी गयी, परंतु अरेराज से नयागांव की दूरी नौ किलोमीटर तय करने में दमकल गाडी को डेढ़ घंटे लग गय़े जब तक दमकल नयागांव पहुंचता, तब तक आग सात घर जल चुके थ़े
ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया़ हादसे में एक गाय झुलस गयी़ भीषण आग लगने के कारण घरों से कोई सामान नहीं निकाला जा सका़ बताते चले कि शिवकांत महतो के घर में जल रहे चूल्हे से आग लगी.
इसके बाद देखते ही देखते बगल के राजेंद्र महतो, रूदल महतो, तेतरी देवी, हिरालाल महतो, चंद्रिका महतो व पारस महतो के घर को भी आग ने अपने लपेटे में ले लिया़ सूचना मिलते ही पहाड़पुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, बीडीओ रोहित कुमार मिश्र व सीओ प्रतिभा गुप्ता ने घटनास्थल पर पहुंच कर पॉलीथिन, गुड़, चूड़ा आदि का इंतजाम कराया़ घटना में बरतन, कपड़ा, आभूषण व नकदी सहित लगभग तीन लाख रुपये की संपत्ति जल गयी़ सीओ ने बताया कि अगिAपीड़ितों को पांच-पांच हजार रुपये दिये जायेंग़े
नहीं बच सका सांप
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि इससे सांप भी नहीं बच सका़ अगलगी में चंद्रिका महतो के घर के खंभे पर एक गेहूंअन सांप जला पड़ा मिला.
कैसे होगी बिटिया की शादी, सब कुछ राख
विधवा तेतरी कुंअर ने बताया कि उसकी बेटी की शादी 22 अप्रैल को होनी है़ शादी की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी थी, पर आग ने सारे अरमानों पर पानी फेर दिया़ अब यह चिंता सता रही है कि बिटिया की शादी कैसे होगी़ उसने बताया कि पेटी में रखे तीन हजार नकद व पांच थान गहना भी जल गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement