25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जबासु का चेक देने के लिए लेखापाल कर रहा उगाही

पकड़ीदयाल : जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत चेक लेने आयी माताओं ने लेखापाल पर टाल-मटोल करने व रिश्वत लेने का आरोप लगाया है़ माताओं ने बताया कि लेखापाल रवि कुमार ने प्रति चेक 50 रुपया बतौर उगाही की है़ मामला पकड़ीदयाल अनुमंडल अस्पताल में बुधवार का है़ सुदूर गांवों से आयी महिलाओं से लेखापाल […]

पकड़ीदयाल : जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत चेक लेने आयी माताओं ने लेखापाल पर टाल-मटोल करने व रिश्वत लेने का आरोप लगाया है़ माताओं ने बताया कि लेखापाल रवि कुमार ने प्रति चेक 50 रुपया बतौर उगाही की है़ मामला पकड़ीदयाल अनुमंडल अस्पताल में बुधवार का है़
सुदूर गांवों से आयी महिलाओं से लेखापाल ने बच्चों की जन्म रसीद व 50 रुपये जमा करा लिये हैंऔर फि र अगले बुधवार को आने की बात कह रहे हैं.
अस्पताल प्रबंधक ने इन माताओं को आशा के माध्यम से बुधवार को अस्पताल आकर चेक लेने की सूचना भेजवायी थी़ अस्पताल में तीन घंटे बीत जाने के बाद भी चेक नहीं मिला और वे लोग वापस लौट आयी़ माताओं में रीना देवी, राजन देवी, रिंकी देवी, प्रमिला देवी, रंजू देवी, पिंकी देवी, ललिता देवी सहित कई महिलाएं शामिल थी़ बताया कि अस्पताल प्रबंधन पहले बच्चों की जन्म परची जमा करा कर 50 रुपये वसूलते हैं. फि र बाद में बुला कर चेक देते हैं. अगले दिन चेक देने में घूस देने वाली माताओं को प्राथमिकता दीजाती है़
बता दें कि शहरी क्षेत्र की माताओं को एक हजार व ग्रामीण इलाकों के माताओं को 1400 रुपये का चेक मिलता है़इधर, लेखापाल रवि कुमार ने बताया कि आरोप निराधार है़ उन्हें नहीं पता था कि एक ही साथ इतने लाभुक आ जायेंग़े वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक चंदेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि वे बैठक होने की वजह से अस्पताल से बाहर है़ं इस संबंध में कुछ नहीं बता सकेंग़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें