12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिन बाद भी विरान रहीं घोड़ासहन की सड़कें

रेल परिचालन सामान्य, ट्रेनों में कम रही भीड़ मोतिहारी : ठहराव की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन के दौरान पुलिस-पब्लिक के बीच हिंसक झड़प के बाद बुधवार को चौथे दिन भी घोड़ासहन में सन्नाटा पसरा रहा. बाजार में छिटपुट दुकानें ही खुलीं रेल परिचालन सुचारू रूप से चला़ हालांकि, सामान्य दिन की अपेक्षा यात्रियों […]

रेल परिचालन सामान्य, ट्रेनों में कम रही भीड़

मोतिहारी : ठहराव की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन के दौरान पुलिस-पब्लिक के बीच हिंसक झड़प के बाद बुधवार को चौथे दिन भी घोड़ासहन में सन्नाटा पसरा रहा. बाजार में छिटपुट दुकानें ही खुलीं रेल परिचालन सुचारू रूप से चला़ हालांकि, सामान्य दिन की अपेक्षा यात्रियों की संख्या कम रही़ स्थिति सामान्य करने के लिए प्रशासन व राजनीतिक दल दिनभर जुटे रहे.

सांसद संजय जायसवाल, विधायक पवन जायसवाल, जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिन्हा ने स्थानीय लोगों के साथ वात्र्ता की व दुकानें खुलवाने के लिए शांति मार्च किया़ तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त अतुल प्रसाद भी दोपहर बाद पहुंच़े उन्होंने लोगों के साथ बैठक कर स्थिति सामान्य बनाने की अपील की़ इधर, सुबह से ही अफवाहों का बाजार गर्म रहा, जिसके कारण स्थिति का सामान्य बनाने में कठिनाई आयी.

प्रभुनारायण की मौत की उड़ी अफ वाह

तीन दिनों से जारी तनाव बुधवार को कम हो रहा था़ व्यवसायी दुकानें खोलने की सोच रहे थे. कुछ लोगों ने दुकान खोला ही था, तभी शहर में अफ वाह फैला दी गयी टाइगर फोर्स के

अध्यक्ष प्रभुनारायण जायसवाल की मौत हो गयी़ अफ वाह से एक बार फिर लोगों में आक्रोश भर गया़ दुकानें फिर बंद होने लगीं और लोग आक्रोशित होने लग़े सूचना मिलते ही प्रभारी डीएम भरत दूबे ने प्रभुनारायण के परिवार से संपर्क किया. वात हुई और जांच के बाद पता चला कि अफ वाह फैलायी जा रही है. प्रभुनारायण के भाई गोपीचंद जायसवाल सहित कई परिजन घोड़ासहन मुख्य बाजार में घूम-घूम कर लोगों को अफ वाह की बात बतायी. इसके बावजूद दुकानें बंद ही रहीं.

जदयू जिलाध्यक्ष ने की वात्र्ता

दोपहर बाद जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिन्हा घोडासहन थाना पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवसायियों व स्थानीय लोगों के साथ वात्र्ता कर स्थिति सामान्य बनाने की अपील की़ हालांकि वात्र्ता विफ ल रही़ इसके बाद जिलाध्यक्ष सहित जदयू के स्थानीय नेता बाजार मे घुम-घुम कर दुकानदारों से दुकान खोलने की अपील करते नजर आय़े

आयुक्त ने की स्थानीय लोगों से वात्र्ता

दोपहर बाद लगभग चार बजे तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त अतुल प्रसाद घोडासहन पहुंचे, जहां उन्होंने थाना परिसर में सांसद संजय जायसवाल, विधायक पवन जायसवाल की उपस्थिति में स्थानीय लोगों से वात्र्ता की़ उन्होंने स्थिति सामान्य बनाने की अपील भी की़ इस दौरान उन्होंने गोली से घायल हुए बालक अमीत कुमार एवं घायल बालिका को इलाज के लिए सरकारी राशि मुहैया कराने की घोषणा की़ वात्र्ता के बाद सांसद, विधायक द्वारा घोडासहन की सडकों पर शांति मार्च किया गया़

क्या है लोगों की मांग

स्थानीय लोग मांग कर रहे थे कि पुलिस-पब्लिक के बीच झडप के बाद पुलिस द्वारा कई निदरेशों को भी गिरफ्तार कर उन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ लोगों ने मांग किया की गिरफ्तार लोगों को मुक्त किया जाये एवं प्राथमिकी वापस लिया जाय़े वहीं पुलिस बर्बरता का विरोध करते हुए मांग किया की जांच कर दोषी को सजा दी जाय़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें