Advertisement
राजद ने कार्यालयों में जड़ा ताला
आदापुर : प्रखंड स्थित सभी विभागों के अधिकारी बेलगाम हो गये हैं. सरकारी नियम को ताक पर रख कर मनमाने ढंग से कार्यालय आते हैं और जनता के साथ गलत व्यवहार करते हैं. राष्ट्रीय जनता दल अधिकारियों की यह मनमानी नहीं चलने देगा. ये बातें राजद के प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने सबकी समस्या-सबका […]
आदापुर : प्रखंड स्थित सभी विभागों के अधिकारी बेलगाम हो गये हैं. सरकारी नियम को ताक पर रख कर मनमाने ढंग से कार्यालय आते हैं और जनता के साथ गलत व्यवहार करते हैं. राष्ट्रीय जनता दल अधिकारियों की यह मनमानी नहीं चलने देगा.
ये बातें राजद के प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने सबकी समस्या-सबका समाधान कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रखंड मुख्यालय पर धरना को संबोधित करते हुए कही. कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर प्रस्तावित बॉर्डर रोड जमीन अधिग्रहण से पूर्व संवेदक द्वारा बनाया जा रहा है.
किसानों को बरगला कर उनसे जमीन ले ली गयी है. जमीन जितने सालों से संवेदक द्वारा इस्तेमाल किया गया है, अधिग्रहण होने के साल तक उसे मुआवाजा देना पड़ेगा. वहीं नवबंर महीना में विश्व प्रसिद्ध गढ़ी माई मेला के दौरान सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार पशु बलि को रोकने के लिए भारत से नेपाल जाने वाले पशुओं को बड़े पैमाने पर जब्त किया गया. नियम के मुताबिक वह पशु, पशु मालिकों को वापस किया जाना चाहिए. लेकिन पशु वापस नहीं किये गये. जब्त पशुओं को फाटक मालिकों को सौंप दिया गया. फाटक मालिक व अधिकारियों के मिलीभगत से सभी पशु बेच लिये गये और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इसकी जांच कर इस खेल में शामिल सभी अधिकारी एवं फाटक मालिक पर कार्रवाई किया जाना चाहिए.
धरना में राशन कार्ड सुधार, किसानो के केसीसी, जेबीएल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वच्छ भारत मिशन योजना, छात्रवृत्ति, इंदिरा आवास योजना समेत 15 सूत्री मांगों को लेकर आयोजित किया गया था. पूर्व घोषित कार्यक्रम के बावजूद प्रखंड मुख्यालय में एक भी अधिकारी उपस्थित नहीं थे. जिसके बाद राजद कार्यकर्ताओं ने सभी कार्यालयों में ताला लगा दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में सहायक थे, प्रखंड कृषि कार्यालय में एक भी कर्मी उपस्थित नहीं थे, वहां पहले से ताला लटका हुआ था. सीडीपीओ कार्यालय में एक सहायक उपस्थित थे. हालांकि जब राजद कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचे तो वे कार्यालय कक्ष में नहीं थे, वे एक चाय दुकान पर बैठे थे.
तब सीडीपीओ कार्यालय में भी ताला लगा दिया गया. सीओ कार्यालय में सीओ नहीं थे, जिसके बाद वहां भी ताला लगा दिया गया. तालाबंदी के बाद राजद कार्यकर्ता धरना स्थल पर चले गये. हालांकि तालाबंदी की सूचना मिलने के बाद बीडीओ और सीओ मुख्यालय पहुंचे. जिसके बाद राजद कार्यकर्ताओं ने बीडीओ विनीत कुमार को अपना मांग पत्र दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement