मोतिहारी : शहर के आजाद नगर मुहल्ला निवासी विनोद कुमार सिन्हा का एटीएम कार्ड बदल बदमाशों ने उनके खाता से 14 हजार रुपये की निकासी कर ली़ इस संबंध में श्री सिन्हा ने नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है़ उन्होंने पुलिस को बताया है कि चांदमारी चौक स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम में पैसा निकालने गय़े वहां लाइन में कुछ युवक खड़े थ़े
उन्होंने एटीएम में कार्ड लगाया, लेकिन पैसे की निकासी नहीं हुई़ इस बीच उन्हें चक्कर आने लगा़ पीछे खड़े युवक ने उनका एटीएम कार्ड लेकर खुद से मशीन में डाला, उसके बाद कार्ड वापस करते हुए कहा कि मशीन में पैसा नहीं है़ श्री सिन्हा घर चले गय़े
शाम में बलुआ चौक स्थित एटीएम सेंटर पर गय़े खाता में राशि के अभाव से पैसा नहीं निकला़ सोमवार को स्टेट बैंक पहुंच कर पड़ताल की तो पता चला कि उनके खाता से फुलवरिया एटीएम से दो बार में 10 हजार व एक हजार और आगरा से तीन हजार रुपये निकाले गये है़ घर पहुंच कर परिवार वालों को बताया, उसके बाद पुत्र ने एटीएम कार्ड देखा तो उसपर वीरेंद्र सिंह का हस्ताक्षर था़ नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा से एटीएम बदलने वाले की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी़