19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेताओं व संगठनों ने की पुलिसिया कार्रवाई की निंदा

मोतिहारी : बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के पूर्व युवा अध्यक्ष सह राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य फैसल रहमान व जदयू सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने संयुक्त बयान जारी कर घोड़ासहन घटना की निंदा की है. कहा है कि लोकतंत्र में पूर्व से यह परंपरा रही है कि जनता अपनी मांगों को लेकर […]

मोतिहारी : बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के पूर्व युवा अध्यक्ष सह राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य फैसल रहमान व जदयू सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने संयुक्त बयान जारी कर घोड़ासहन घटना की निंदा की है. कहा है कि लोकतंत्र में पूर्व से यह परंपरा रही है कि जनता अपनी मांगों को लेकर धरना व अनशन प्रदर्शन करती रही है, लेकिन जनप्रतिनिधियों के नजरअंदाज करने से जनता की मांग कभी-कभी तुल पकड़ लेती है.

वर्तमान समय में घोड़ासहन बाजार का रणभूमि में तब्दील होना उसी का जीता-जागता उदाहरण है. चंपारण की उत्तर-पूर्व दिशा में अवस्थित घोड़ासहन रेलवे स्टेशन के कुछ ही दूरी पर अंतरराष्ट्रीय सीमा प्रारंभ हो जाती है. रेल खंड के आमान परिवर्तन के बाद से ही जनता एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग कर रही थी. घटना में घायल लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए सरकार से घटना की उच्च स्तरीय जांच करने का मांग की है.

उधर, घोड़सहन में एक्सप्रेस रेलगाड़ी के ठहराव के लिए मांग करने वाली आम जनता पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करना दमनकारी शासन का संकेत हे. गिरफ्तारी व जेल भेजने से घोड़ासहन की संघर्षशील जनता का हौसला पस्त नहीं होगा. भाकपा माले ने पुलिस फायरिंग की न्यायिक जांच करने और निदरेषों को बिना शर्त रिहा करने की मांग की है. केंद्र की भाजपा सरकार में शामिल शिवहर व पश्चिम चंपारण के सांसद आम जनता को झांसा दे रहे हैं. रेल विभाग केंद्रीय संपत्ति है. सांसद रमा देवी व संजय जायसवाल द्वारा घोड़ासहन में एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग संसद में न उठाना जनता को छलने का जैसा है. जबकि पूर्वी चंपारण के सांसद राधामोहन सिंह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होते हुए भी उनकी खामोशी कुछ और ही बयां करती है. घायलों की समुचित इलाज कराने की मांग की गयी है. मौके पर प्रभुदेव यादव, भैरव दयाल सिंह, रूपल शर्मा मौजूद थे.

सिकरहना. ढाका प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता ढाका विधान सभा प्रभारी बंकेश्वर सिंह ने किी. बैठक में घोड़ासहन में शांतिपूर्वक कर रहे आंदोलनकारियों पर बेवजह पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की गयी और पुलिसिया कार्रवाई में घायल सभी आंदोलनकारियों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने व गिरफ्तार लोगों को बिना शर्त रिहा करने व दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की है.

बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि अगर मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो भाजपा आंदोलन करेगी. बैठक में घोड़ासहन में चलाये गये रेल आंदोलन को सही बताया गया और कहा गया कि आंदोलनकारी आंदोलन को शांतिपूर्वक चला रहे थे. पुलिस प्रशासन अपनी अक्ष्मता को छिपाने के लिए बेवजह लोगों पर लाठी, गोली एवं आंसू गैस चला कर उग्र होने पर मजबूर कर दिया. पुलिस ने घोड़ासहन बाजार के कई लोगों के घर में घुस कर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की, जो काफी गंभीर मामला है. बैठक में जिला कार्यसमिति सदस्य मो वसीम आलम, मुन्ना शाही, प्रमोद मिश्र, ओमप्रकाश आर्य, अशोक सिन्हा, चंदेश्वर गुप्ता, विजय झा, सुरेंद्र प्रसाद, पप्पू चौधरी, राजमंगल पटेल, धीरज जायसवाल आदि मौजूद थे.

सिकरहना. विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की बैठक मंगलवार को चैनपुर ढाका ब्रहम स्थान पर हुई. बैठक की अध्यक्षता विहिप के जिला उपाध्यक्ष जिला पार्षद सुरेंद्र प्रसाद ने किया. बैठक में सिकरहना अनुमंडल एवं ढाका प्रखंड के विहिप एवं बजरंग दल का पुनर्गठन किया गया, जिसमें बजरंग दल अनुमंडल संयोजक राजमंगल पटेल, सह संयोजक बबलू गुप्ता तथा राहुल चौधरी को बनाया गया. वहीं विहिप ढाका प्रखंड अध्यक्ष चंद्रभूषण उपाध्याय तथा उपाध्यक्ष रामेश्वर सिंह, सुरेंद्र प्रसाद उर्फ सरपंच नारद साह को बनाया गया है. वहीं प्रखंड मंत्री सोनू कुमार तथा रविंद्र सिंह को बनाया गया है.

बैठक में घोड़ासहन में ट्रेन ठहराव आंदोलन में पुलिस बर्बरता का निंदा किया गया तथा पुलिस से संयम बरत कर आंदोलनकारियों को रिहा करने का मांग का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में उपस्थित विहिप के प्रदेश सह मंत्री अशोक कुमार अधिवक्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि पुलिस प्रशासन को 15 दिन तक का समय दिया गया था कि सिमरन कांड के मुख्य आरोपी मो शमीम एवं संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी की जाये. समय सीमा समाप्त हो गया, परंतु सिमरन कांड के एक भी आरोपी को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

इसलिए इस कांड में गिरफ्तारी को लेकर दुर्गा वाहिनी द्वारा डीएम के समक्ष प्रदर्शन तथा एक सप्ताह बाद एक साथ सीतामढी और पूर्वी चंपारण जिला का चक्का जाम किया जायेगा. मौके पर ओमप्रकाश आर्य, विजय कुमार, सुनील कुमार, राकेश कुमार, मुन्ना कुमार, प्रमोद कुमार, कमलेश कुमार, कन्हैया कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

भाजपा नेता व पुत्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ढाका. घोड़ासहन स्टेशन पर पुलिस-पब्लिक के बीच हुई झड़प के बाद मंगलवार को पुलिस ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष रामाकांत गुप्ता व उनके दो पुत्र के साथ महामंत्री अरुण पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी को लेकर ढाका के भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की. जिला निगरानी समिति सदस्य वसीम आलम व भाजपा नेता बंका सिंह ने कहा कि घोड़ासहन की घटना ने अंगरेजी हुकूमत की याद दिला दी. पुलिस ने निदरेष लोगों के साथ मारपीट कर गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने निष्पक्ष जांच कराने की मांग की, ताकि निदरेष को फंसाया नहीं जा सके.

नियमित हुआ ट्रेनों का परिचालन

रक्सौल. रक्सौल-दरभंगा रेलखंड के घोड़ासहन स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर लोगों के प्रदर्शन के कारण विगत तीन दिनों से प्रभावित रेल यातायात मंगलवार से सुचारु हो गया. रेल यातायात सुचारु होने के बाद से रक्सौल, आदापुर, छौड़ादानो, बैरगनिया आदि जगहों के लिए जाने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिला है. स्टेशन अधीक्षक राजकुमार सिन्हा ने बताया कि मंगलवार को सभी ट्रेनें नियमित समय से चली. कंट्रोल से आदेश मिलने के बाद सभी तीन जोड़ी सवारी गाड़ी व अलग-अलग एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है.

घायल को विधायक ने दी सहायता राशि

ढाका. गोली से घायल युवक को विधायक पवन जायसवाल ने 10000 रुपया दिया है. एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव को लेकर चक्का जाम आंदोलन के दौरान पुलिस-पब्लिक के बीच हुई झड़प में हुई फायरिंग में घोड़ासहन को जतन शर्मा के घायल नाबालिग पुत्र अमित कुमार की स्थिति देखने ढाका विधायक पवन जायसवाल पीएमसीएच पहुंचे.

उन्होंने घायल का हालचाल जाना और बेहतर इलाज के लिए 10 हजार रुपये दिये. विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि उक्त मांग को लेकर वहां सभी लोगों का समर्थन था. लेकिन कुछ बाहरी असामाजिक तत्वों ने घटना में अहम भूमिका निभायी और इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया. उन्होंने शांति की अपील करते हुए प्रशासन से मांग किया कि असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई की जाये और निदरेष व्यक्तियों को इससे अलग रखा जाये. निदरेषों पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करने की भी उन्होंने प्रशासन से मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें