Advertisement
घोड़ासहन हिंसक आंदोलन मामले में 45 गिरफ्तार
मोतिहारी : घोड़ासहन में एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर हुए आंदोलन के हिंसक रूप लेने के मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन्हीं के आधार पर 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें बेतिया के रेलवे न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया. वहीं, अन्य लोगों की गिरफ्तारी को […]
मोतिहारी : घोड़ासहन में एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर हुए आंदोलन के हिंसक रूप लेने के मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन्हीं के आधार पर 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें बेतिया के रेलवे न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया. वहीं, अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
इधर, मंगलवार को घोड़ासहन में दिन भर सन्नाटा रहा. प्रभारी डीएम व एसपी समेत बड़े पैमाने पर पुलिस बल इलाके में मौजूद हैं. घोड़ासहन होकर रेलों का परिचालन वहीं, आंदोलन का नेतृत्व करनेवाले प्रभुनारायण को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. 58 पर नामजद व एक हजार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सोमवार की हिंसा के बाद मंगलवार की सुबह से दिन भर घोड़ासहन में सन्नाटा रहा. हालांकि बाजार में दुकानें खुलीं, लेकिन लोगों की आवाजाही काफी कम थी. वहीं, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अब भी यहां पर डेरा डाले हुये हैं. बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है. ¨हसा को लेकर तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
आंदोलन के दौरान हुई पत्थरबाजी व अन्य आसामाजिक गतिविधियों में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. इसके लिए वीडीओ फुटेज का सहारा लिया जा रहा है. इसी के आधार पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी को लेकर इलाके के लोग दहशत में हैं. एसपी सुनील कुमार ने बताया कि जो भी लोग हिंसा में शामिल थे, किसी को बख्शा नहीं जायेगी. सबकी पहचान होगी और कार्रवाई की जायेगी.
रक्सौल-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. घोड़ासहन में कैंप कर रहे मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के आइजी पारसनाथ व डीआइजी गोपाल प्रसाद स्थिति सामान्य होने के बाद मंगलवार को वापस चले गये. एसपी ने बताया कि पहली प्राथमिकी रविवार को ट्रेन परिचालन बाधित करने को लेकर आरपीएफ के पदाधिकारी के बयान पर रक्सौल जीआरपी में दर्ज हुई. इसमें 27 नामजद व 250 अज्ञात को आरोपित किया गया है़ इसमें सात की गिरफ्तारी हुई है. दूसरी प्राथमिकी सिकरहना एसडीओ कुमार स्वपलिन के बयान पर रक्सौल जीआरपी में दर्ज हुआ है़ इसमें 31 लोगों को नामजद व एक हजार अज्ञात को आरोपित किया गया है़ इस मामले में 30 लोग पकडे गये है, जिसमें 20 अप्राथमिक अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है़
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे प्रभुनारायण प्रसाद को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. उनके भड़काऊ भाषण से ही आंदोलन उग्र हुआ और पुलिस पर पथराव किया गया. वीडीओ फुटेज से पत्थरबाजी करनेवालों को चिह्नित करने का निर्देश एसपी को दिया गया है.
पारसनाथ, आइजी, मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement