19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविकाओं ने की पल्स पोलियो राउंड के बहिष्कार की घोषणा

चिरैया : डब्ल्यूएचओ के मॉनीटर संजय कुमार पर विभागीय कार्रवाई नहीं होने को लेकर नाराज आंगनबाड़ी सेविकाओं ने आगामी पल्स पोलियो राउंड का बहिष्कार की घोषणा की है़ सेविकाओं के एक शिष्टमंडल ने संघ के प्रखंड अध्यक्ष कुमारी नीरू सिंह के नेतृत्व में बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है़ उसके बाद डीएम व सिकरहना एसडीओ सहित […]

चिरैया : डब्ल्यूएचओ के मॉनीटर संजय कुमार पर विभागीय कार्रवाई नहीं होने को लेकर नाराज आंगनबाड़ी सेविकाओं ने आगामी पल्स पोलियो राउंड का बहिष्कार की घोषणा की है़ सेविकाओं के एक शिष्टमंडल ने संघ के प्रखंड अध्यक्ष कुमारी नीरू सिंह के नेतृत्व में बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है़
उसके बाद डीएम व सिकरहना एसडीओ सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों को बताया कि विगत 26 फ रवरी को प्रखंड के केंद्र संख्या 107 की सेविका रेणु देवी ने पल्स पोलियो राउंड के दौरान अचानक मौत हो गयी थी़
फि र भी आज तक मॉनीटर द्वारा विभागीय अधिकारियों को मौत की सूचना नहीं दी गयी और न ही किसी प्रकार की मुआवजा ही मिला़ सेविकाओं ने कहा कि जब तक मृतका के परिजनों को सरकारी मुआवजा नहीं मिलता है और मॉनीटर संजय कुमार के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो जाती है, तब तक प्रखंड के सभी सेविका पोलियो राउंड का बहिष्कार करती रहेंगी़ इसकी पुष्टि करते हुए बीडीओ रविरंजन ने बताया कि इस मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जांच रिपोर्ट भेज दी गयी है़ जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी़
हत्या मामले में कुर्की जब्ती
मधुबन. राजेपुर थाना के फाजिलपुर पकड़िया टोला में सिवाईपटी पुलिस ने हत्यारोपितों के घर कुर्की जब्ती की़ दारोगा किशोरी चौधरी ने बताया कि गांव के विजय राय व सुरेश राय पर मुजफ्फरपुर के सिवाईपट्टी थाने में एक बालक की हत्या का मामला दर्ज है़ मामले में दोनों आरोपित फरार चल रहे हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें