27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला कृषि कार्यालय के पास बैग में मिला हथियार

मोतिहारी. जिला कृषि कार्यालय के समीप से लावारिस हालत में हथियार व कारतूस रखा एक बैग बरामद हुआ है़ छतौनी पुलिस को रविवार की रात लावारिस बैग की सूचना मिली. इसके बाद बैग को बरामद कर खोला गया तो उसमें एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू व कुछ पुराना कपड़ा मिला़ पुलिस मामले […]

मोतिहारी. जिला कृषि कार्यालय के समीप से लावारिस हालत में हथियार व कारतूस रखा एक बैग बरामद हुआ है़ छतौनी पुलिस को रविवार की रात लावारिस बैग की सूचना मिली. इसके बाद बैग को बरामद कर खोला गया तो उसमें एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू व कुछ पुराना कपड़ा मिला़

पुलिस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि इसी बीच सोमवार की सुबह छतौनी बस स्टैंड व उसके आसपास के इलाके में भारी संख्या में बम व हथियार छुपा कर रखे जाने की किसी ने गोपनीय खबर दी़ उसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया़

छतौनी व मुफस्सिल पुलिस ने मेटल डिटेक्टर से इलाके का कोना-कोना छान मारा़ सुबह आठ बजे से तीन घंटे तक बस स्टैंड, होटल सहित आस-पास के संदिग्ध जगहों पर सर्च अभियान चला, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली़ स्टैंड से खुलने वाली एक-एक बस की तलाशी ली लगी़ मेटल डिटेक्टर से यात्रियों के बैग भी सर्च किये गय़े जंगल-झाड़ियों के साथ सड़क किनारे चाय-नाश्ता की दुकानों को भी खंगाला गया़ इस दौरान पुलिस के साथ-साथ आम लोगों के बीच घंटों तक संशय की स्थिति बनी रही़ बाद में जाकर स्थिति सामान्य हुई़ जानकारी के अनुसार, लावारिस बैग बरामद होने के बाद गोपनीय सूचना मिली थी कि भारी संख्या में हथियार व बम छुपा कर रखा गया है, जिसको लेकर एक व्यक्ति बस से जाने वाला है़ एसपी सुनील कुमार ने बताया कि हथियार मिलने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर सर्च अभियान चलाया गया़ उन्होंने बताया कि हैंडबैग से बरामद हथियार की तहकीकात की जा रही है़

अगवा लड़की बरामद

मोतिहारी. लखौरा पुलिस ने बहुअरी गांव से अगवा एक नाबालिग लड़की को मुक्त करा लिया गया. पुलिस की सूचना पर लड़की के परिजन थाना पहुंचे. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी़ लड़की के पिता ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही टुन्ना साह को आरोपित किया है़ उसने पुलिस को बताया है कि तीन अप्रैल को बाइक से टून्ना दरवाजे पर पहुंचा़ उसने दरवाजे पर बैठी लड़की को शादी की नीयत से जबरन बाइक पर बैठा फरार हो गया़ मामले को लेकर गांव में पंचायती से सुलझाने का प्रयास किया जा रहा था़ इस बीच लखौरा पुलिस ने लड़की को बरामद कर सूचना दी़ थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें