Advertisement
80 हजार में किया नाबालिग का सौदा
मोतिहारी : चार साल की उम्र में उत्तर-प्रदेश स्थित अपने घर से भटकी नाबालिग लड़की का सौदा उसकी परवरिश करनेवाली महिला ने ही कर दिया. उसने शिकारगंज के रूपहरी गांव के एक अधेड़ व्यक्ति के हाथों महज 80 हजार रुपये में बेच दिया. घटना की सूचना मिलने पर शिकारगंज थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की को […]
मोतिहारी : चार साल की उम्र में उत्तर-प्रदेश स्थित अपने घर से भटकी नाबालिग लड़की का सौदा उसकी परवरिश करनेवाली महिला ने ही कर दिया. उसने शिकारगंज के रूपहरी गांव के एक अधेड़ व्यक्ति के हाथों महज 80 हजार रुपये में बेच दिया. घटना की सूचना मिलने पर शिकारगंज थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है. साथ ही लड़की को खरीदने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
फिलहाल लड़की को महिला थाने के हवाले कर दिया गया है. महिला थानाध्यक्ष नीरू कुमारी ने बताया कि लड़की का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया गया है. इसके साथ ही उसकी मेडिकल जांच करायी जायेगी़ मेडिकल बोर्ड से उसकी उम्र का सत्यापन कराया गया है़ वह नाबालिग है़ उसके परिजनों की खोजबीन की जा रही है़
लड़की ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि वह उतर-प्रदेश के सितावत बड़ी टोला की रहनेवाली है. उसके पिता का नाम हफिजुल्लाह अली व मां का नाम तरिकुन नेशा है. जब वह चार साल की थी, अपने मां व पिता के साथ ट्रेन पकड़ने स्टेशन पर गयी. उसे याद नहीं कि कौन सा रेलवे स्टेशन था. इसी दौरान परिजनों से बिछड़ गयी. स्टेशन के बाहर वीणा देवी नामक महिला उसे उठा कर अपने घर ले गयी़ वीणा भी उत्तर-प्रदेश की रहनेवाली है. उसने करीब 10-12 साल तक उसकी परवरिश की. इसके बाद दस दिन पहले मोतिहारी के शिकारगंज रूपहरी गांव के 45 वर्षीय बजरंगी के हाथों बेच दिया़ उसने बताया कि बजरंगी ने उसे शादी करने के लिए उसे खरीद कर लाया था.
हालांकि, लड़की ने बजरंगी द्वारा किसी तरह के गलत काम करने से इनकार किया. शिकारगंज थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया गया है. लड़की के बयान पर बजरंगी सहित उसके पिता होमगार्ड जवान महेष सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement