23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईख का चालान बेचनेवाले मुखिया ने तय किया करोड़पति तक का सफर

मोतिहारी : सूदखोर मुखिया कृष्णा प्रसाद के करोड़पति बनने के सफर का रोज नया खुलासा हो रहा है़ वह दो दशक पहले ईख का चालान बेचता था़ एक विधायक की पैरवी पर गोपालगंज के सिधवलिया चीनी मिल से चालान उठाता था़ उस चालान पर किसानों का ईख मिल में गिराया करता था़ चालान व हाथों-हाथ […]

मोतिहारी : सूदखोर मुखिया कृष्णा प्रसाद के करोड़पति बनने के सफर का रोज नया खुलासा हो रहा है़ वह दो दशक पहले ईख का चालान बेचता था़ एक विधायक की पैरवी पर गोपालगंज के सिधवलिया चीनी मिल से चालान उठाता था़ उस चालान पर किसानों का ईख मिल में गिराया करता था़ चालान व हाथों-हाथ ईख का पेमेंट कराने में उसे कमीशन मिलता था़
उसी कमाई से परिवार की रोजी-रोटी चलती थी़ अब सवाल यह है कि ईख का चालान बेचने वाला कृष्णा अकूत संपत्ति का मालिक कैसे बना़ उसे कौन सा कुबेर का खजाना हाथ लगा कि करोड़पति बन बैठा़ उसकी शानो-शौकत को बढ़ाने के पीछे किन लोगों का हाथ है़ क्या पुलिस उनलोगों तक पहुंच पायेगी़ या फिर मुखिया को सलाखों में डाल कार्रवाई के नाम पर पुलिस सिर्फ खानापूर्ति करेगी़ शहर के चौक-चौराहों पर लोगों के बीच ऐसे कई सवाल चर्चा का विषय बने हुए हैं
लोगों की निगाहें पुलिसिया कार्रवाई पर है़ लोग चाहते हैं कि मुखिया के माध्यम से काले धन को सफेद बनाने वाले माफिया का चेहरा भी बेनकाब होना चाहिए़ सूत्रों की माने तो शुरुआती दौड़ में मुखिया का एक रिश्तेदार जिले के किसी बैंक का मैनेजर बन कर आया था़ मैनेजर ने बैंक के खजाने के पैसे को मुखिया के माध्यम से बाजार में सूद पर देना शुरू किया़ उस समय उनलोगों को ब्याज देता था, जो एक या दो सप्ताह में ब्याज सहित मूलधन राशि वापस करते थ़े हालांकि इस बात में कितना दम है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा़ अब तक की पुलिसिया जांच में यह साबित हो चुका है कि मुखिया ने काले धन से ही अकूत संपत्ति अजिर्त की है़
भाई से भी वसूलता था ब्याज
मुखिया बड़ा सूदखोर है़ वह अपने सगे भाइयों से भी ब्याज वसूलता था़ सूत्र बताते हैं कि मुखिया ने अपने भाइयों को लाखों रुपये देकर अलग-अलग बिजनेस कराया़ उनसे पैसे का ब्याज भी वसूल रहा था़ पुलिस के पास मुखिया के घर से बरामद बही-खाता में भी भाइयों को दिये गये पैसे व वसूले गये ब्याज का हिसाब-किताब है़
प्रोपर्टी डिलिंग में भी लगाया हुआ है पैसा
मुखिया प्रोपर्टी डिलिंग का भी काम करता है़ मुखिया से पैसा लेकर भू-माफिया जमीन की खरीद-बिक्री करते हैं़ किसी को जमीन में हिस्सेदारी पर पैसा दिया है, तो किसी भू-माफिया को अधिक ब्याज पर पैसा दे रखा है़ कुल मिलाकर मुखिया काले धन को सफेद करने के लिए जरूरतमंदों से लेकर माफियाओं तक को ब्याज पर दे रखा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें